श्रावण मास के प्रथम सोमवार को सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में हुआ रुद्राभिषेक

  • रुद्रपाठ से गूंजा मंदिर परिसर
  • स्थानीय निवासियों की रही भागीदारी

जोधपुर(डीडीन्यूज),श्रावण मास के प्रथम सोमवार को सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में हुआ रुद्राभिषेक। श्रावण मास के प्रथम सोमवार को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 20-ई के आदर्श नगर स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में विधिवत रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेष श्रृंगार एवं भक्ति भाव से परिपूर्ण पूजन-अर्चन का आयोजन किया गया।

सावन के प्रथम सोमवार का यह आयोजन स्थानीय 20 ई-44 निवासी नरेंद्र सांखला परिवार की ओर से किया गया। इस अवसर पर भोर से ही श्रद्धालुओं का मंदिर आना शुरू हो गया था। श्रद्धालु सिद्धेश्वर महादेव और ‘हर हर महादेव’ के जयकारों के साथ पूरे वातावरण को गूंजायमान कर कर रहे थे।

जैसलमेर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य अंतिम चरण में

कार्यक्रम के तहत पंडित रमेश श्रीमाली व पंडित एसके व्यास ने पवित्र मंत्रोच्चारण के साथ भगवान शिव का रुद्राभिषेक करवाया,जिसमें गंगाजल,दुग्ध,शहद,दही और घृत,पंचामृत आदि से अभिषेक संपन्न हुआ। इसके उपरांत भव्य श्रृंगार कर शिवलिंग को पुष्प, बेलपत्र,चंदन व रुद्राक्ष आदि से अलंकृत किया गया। भक्तों ने दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। शाम को सामूहिक आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय महिलाओं ने भोलेनाथ के भजन कीर्तन से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।