Doordrishti News Logo

स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए 272 करोड़ रुपए मंजूर

-जोधपुर मंडल के 15 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प
-स्थानीय कला व संस्कृति को मिलेगी तवज्जोह
-यात्रियों को मिलेंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं

जोधपुर,मंडल के स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए 272 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। रेलवे की अमृत स्टेशन योजना के तहत केंद्र सरकार ने उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर चयनित 15 रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए 272 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। इसके साथ ही इन स्टेशनों के आधुनिकीकरण का कार्य चरणबद्ध तरीके से आरंभ किया जाएगा।डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अमृत स्टेशन योजना के तहत देश के एक हजार छोटे लेकिन महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों के विकास की कार्य योजना के तहत जोधपुर मंडल के 15 रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया है जिनके पुनर्विकास व यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगभग 272 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। योजना के प्रथम चरण में स्टेशन कार्यालयों को शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेलवे की अमृत भारत स्टेशन योजना इसी वर्ष क्रियान्वित की जाएगी तथा इन स्टेशनों का सर्वे करवा लिया गया है। पुनर्विकास होने के बाद इन स्टेशनों पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

पढ़ें पूरी खबर – पटना विपक्षी दल की बैठक में एकत्रित हुए घोटालेबाज-सुधांशु त्रिवेदी

डीआरएम ने बताया कि रेल मंत्रालय की अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के तहत जोधपुर मंडल के 15 प्रमुख स्टेशन नागौर,नोखा,बाड़मेर, मेड़ता रोड,मारवाड़,भीनमाल,गोटन डीडवाना,सुजानगढ़,जालौर,रेण रामदेवरा,बालोतरा,फलोदी,डेगाना और देशनोक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि रेल मंत्रालय ने इस वर्ष लगभग एक हजार छोटे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन विकास योजना शुरू की है, जिसके तहत चयनित स्टेशनों को मेगा अपग्रेडेशन से प्रेरित सुविधाओं से लैस किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि योजना में नए भवनों के निर्माण को टाला जाएगा,हालांकि इस पर निर्णय लेने का अधिकार डीआरएम के पास रहेगा।

यह होंगे प्रमुख कार्य
ऊंचे लेवल के प्लेटफॉर्म बनेंगे बनाएंगे, सड़कों को चौड़ा किया जाएगा। सभी श्रेणियों के स्टेशनों पर उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म (760-840 मिमी) प्रदान किए जाएंगे। प्लेटफार्मों की लंबाई आम तौर पर 600 मीटर की होगी। सड़कों को चौड़ा करके,अवांछित संरचनाओं को हटाने,उचित रूप से डिज़ाइन किए गए साइनेज,समर्पित पैदल मार्ग,सुनियोजित पार्किंग क्षेत्र, बेहतर प्रकाश व्यवस्था आदि द्वारा सुगम पहुँच सुनिश्चित करने के लिए स्टेशन के दृष्टिकोण में सुधार किया जाएगा। स्टेशन रेलवे बोर्ड द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार होंगे।

यह स्टेशन होंगे शामिल
योजना में जोधपुर मंडल के नागौर, नोखा,बाड़मेर,मेड़ता रोड,मारवाड़ भीनमाल,डीडवाना,गोटन,सुजानगढ़, जालोर,रामदेवरा,बालोतरा,रेण,फलोदी,डेगाना व देशनोक का कायाकल्प होगा।

इसलिए शुरू की योजना
रेल मंत्रालय ने इस वर्ष में करीब एक हजार छोटे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन विकास योजना शुरू की है। उल्लेखनीय है कि योजना में नए भवनों के निर्माण से बचा जाएगा,हालांकि इस पर डीआर एम को निर्णय लेने का अधिकार होगा।

चयनित स्टेशनों पर ये कार्य होंगे
– पहले मास्टर प्लान बनेगा
– रूफटॉप प्लाजा बनेगा
– लंबे प्लेटफॉर्म बनेंगे
– गिट्टी रहित ट्रैक बनेगा
– नेट की 5-जी कनेक्टिविटी रहेगी

न्यूज़ एप यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025