rpf-made-villagers-aware-to-save-livestock

आरपीएफ ने ग्रामीणों को पशुधन बचाने के प्रति किया जागरूक

जोधपुर,रेलवे सुरक्षा बल ने शनिवार को लूणी कस्बे में पशुपालकों को पशुधन बचाने के प्रति जागरूक किया। बल ने पशुपालकों से पशुओं को रेल पटरी से दूर रखने का आग्रह किया। डीआरएम गीतिका पांडेय के निर्देश पर उत्तर-पश्चिम रेलवे के भगत की कोठी रेलवे सुरक्षा बल के सदस्यों ने शनिवार को लूणी कस्बे के शिकार पुरा गांव में जन प्रतिनिधियों व पशु पालकों की बैठक की जिसमें उन्हें पशुधन को रेल पटरियों से दूर रखने के प्रति जागरूक किया गया ताकि वे ट्रेन से कटकर काल कलवित होने से बच सकें।

ये भी पढ़ें- राज्य सरकार : अतुलनीय विकास की बदौलत राजस्थान कायम कर रहा मॉडल स्टेट की पहचान-डॉ.गर्ग

बैठक में ग्रामीणों को रेल विद्युतीकरण के संबंध में जानकारी देते हुए विद्युतीकृत पोल से भी दूरी बनाए रखने को कहा गया। इस दौरान निरीक्षक सुभाष विश्नोई,एएसआई राजेन्द्र विश्नोई,हैड कांस्टेबल साधुल राम सहित अन्य स्टाफ और ग्रामीण उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews