आरपीसीटीए (राष्ट्रीय)के चुनाव सम्पन्न
डॉ.शर्मा,ई.चौघरी व डॉ.परिहार निर्वाचित
जोधपुर,आरपीसीटीए (राष्ट्रीय)के चुनाव सम्पन्न।राजकीयपोलिटेक्निक महाविद्यालय में 18 अक्टूबर को राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय जोधपुर,राजकीय महिला पोलिटेक्निक महाविद्यालय जोधपुर, राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय मण्डोर,टीटीसी एवं एलआरडीसी जोधपुर,प्राविधिक शिक्षा मण्डल एवं तकनीकी शिक्षा निदेशालय जोधपुर के अधिकारियों ने भाग लिया।
यह भी पढ़ें – जोधपुर-मऊ समर स्पेशल व भगत की कोठी-ओखा फेस्टिवल वीकली ट्रेन का संचालन
बैठक में स्थानीय इकाई की कार्यकारिणी का गठन किया गया। डॉ.चन्द्रेश शर्मा को इकाई प्रमुख,ई. शांतनु चौधरी को सह-प्रमुख एवं डॉ. रमेश परिहार को कोषाधिकारी मनोनीत किया गया।
समस्त प्रवक्ताओं एवं प्रधानाचार्य डॉ.अजय माथुर ने नव नियुक्त कार्यकारिणी को बधाई दी। सह प्रमुख(सचिव)ई.शांतनु चौधरी ने बताया कि राजस्थान के पोलिटेक्निक महाविद्यालयों के शिक्षकों की लंबित पदोन्नति/सीएएस एवं अन्य शिक्षक हितों के कार्यों को तीव्र गति से कराया जाएगा।