रोटरी क्लब ऑफ इंफिनिटी ने एमडीएम में बनवाया पोस्ट ऑर्थोपेडिक वार्ड

  • 24 बेड वाले नेफ्रोलॉजी वार्ड का भी किया नवीनीकरण
  • रोगियों को सुविधा मिलना प्रारंभ

जोधपुर,रोटरी क्लब ऑफ इंफिनिटी ने एमडीएम में बनवाया पोस्ट ऑर्थोपेडिक वार्ड। रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर इंफिनिटी की ओर रोगियों की सुविधा के लिए मथुरादास माथुर अस्पताल में नया पोस्ट ऑर्थोपेडिक वार्ड बनवाया गया है। इसके साथ ही क्लब द्वारा 24 बेड वाले नेफ्रोलॉजी वार्ड का नवीनीकरण करवाया गया है।

यह भी पढ़ें – महिला पीहर गई,चोरों ने घर मेें लगाई सैंध

रोटरी क्लब ऑफ इंफिनिटी के अध्यक्ष वेद प्रकाश पित्ती व सचिव पवनेश अरोड़ा ने बताया कि मथुरा दास माथुर अस्पताल में आने वाले रोगियों की सुविधा हेतु क्लब की ओर से 32 बेड का पोस्ट ऑर्थोपेडिक वार्ड बनाने के साथ ही 24 बेड के नेफ्रोलॉजी वार्ड का नवीनीकरण करवाया गया है। क्लब के पूर्व गवर्नर संजय मालवीय ने बताया कि क्लब द्वारा समय-समय पर सरकारी अस्पतालों में रोगियों की राहत से जुड़े कार्य प्राथमिकता से करवाए जा रहे हैं।

गुरुवार को इन वार्डो के औपचारिक लोकार्पण कार्यक्रम में अधीक्षक डॉ नवीन किशोरिया,अधीक्षक फतेह सिंह भाटी,पूर्व गवर्नर संजय मालवीय,वेद पित्ती,पवनेश अरोड़ा, विष्णु गोयल,श्रीपति मेहता,जसवंत कच्छवाह, हरीश अग्रवाल,निर्मल गहलोत,सुधीर अग्रवाल,अमित सिंघल,रमेश सिंघल,दुष्यंत गोयल, दीपक परिहार,अरविंद मित्तल, राजश्री चौधरी,त्रिलोक जिंदल,अमित मेहता,डॉ अरुण वैश्य,डॉ एसएस राठौड़ व दोनों वार्डों के डॉ व नर्सिंग स्टाफ़ उपस्थित थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews