स्कूल में हुई नकबजनी का खुलासा, दो शातिर पकड़े
- कबाड़ी को बेचने वाले थे
- पुलिस ने दस्तयाब कर लिया
जोधपुर,स्कूल में हुई नकबजनी का खुलासा, दो शातिर पकड़े।शहर की महामंदिर पुलिस ने 6 मई को लाल मैदान के पास सरकारी स्कूल में सैंध लगाकर मिडडे मील बनाने में प्रयुक्त रसोई के सामान की चोरी का आज खुलासा करते हुए दो शातिर आरोपियों को पकड़ा है। यह लोग नशेड़ी हैं और चुराया गया सामान कबाड़ी को बेचने की फिराक मेें थे, मगर पुलिस ने पहले ही दस्तयाब कर लिया।
यह भी पढ़ें – पंजीयन स्मृति की बैठक में 850 नए अधिवक्ताओं का पंजीयन
थानाधिकारी शिवलाल ने बताया कि 6 मई को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाल मैदान के प्राचार्य की तरफ से रिपोर्ट दी गई कि अज्ञात चोरों ने स्कूल की रसोई के पीछे की खिडक़ी तोडक़र प्रवेश किया और वहां से मिड डे मील बनाने में प्रयुक्त रसोई का सारे बर्तन आदि चोरी कर ले गए। आरोपी की दस्तयाबी के लिए पुलिस की एक टीम एएसआई भंवराराम,कांस्टेबल प्रकाश, प्रवीण सिंह,रतनलाल एवं सुरेश की गठित की गई। पुलिस की टीम ने रविवार को दो आरोपियों शिपहाउस जटिया कॉलोनी निवासी यश उर्फ चैनिया पुत्र लालजी एवं नागौरी गेट पुलिस चौकी के सामने रहने वाले मुकेश पुत्र किशोर भील को दस्तयाब किया। जिस पर आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
थानाधिकारी शिवलाल ने बताया कि आरोपी नशेड़ी है और वे वक्त घटना स्कूल के पीछे रेलवे ट्रेक से निकल रहे थे तब चोरी की वारदात को अंजाम देना सूझा। इस पर खिडक़ी तोडक़र घुसे और सामान चुरा ले गए। आरोपियों की निशानदेही पर पूरा सामान बरामद कर लिया गया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews