युवक से मारपीट कर मोबाइल लूटा

जोधपुर,शहर के भदवासिया स्थित हरि मंगल गार्डन के नजदीक एक युवक से मारपीट कर मोबाइल लूट लिया गया। युवक ने बदमाशों को पकडऩे का प्रयास किया तो मारपीट की फिर धक्का देकर गिरा गया। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

इसे भी पढ़ें-अजमेर से आए थे चोरी करने,दो शातिर नकबजन गिरफ्तार

माता का थान पुलिस ने बताया कि महामंदिर दड़ाबास हाल 80 फीट रोड भदवासिया निवासी पीराराम पुत्र बाबूलाल नेनिवाल ने रिपोर्ट दी कि वह शनिवार को भदवासिया स्थित हरिमंगल गार्डन के पास से निकल रहा था। तब दो तीन युवकों ने उसका रास्ता रोकने के साथ उसका मोबाइल छीन लिया। जब वह उन्हें पकडऩे भाग तो उन लोगों ने मारपीट की फिर धक्का देकर गिरा दिया। बदमाश उसका मोबाइल लूट कर ले गए। पुलिस ने बताया कि अज्ञात बदमाशों की पहचान कर तलाश की जा रही है।

मंदिर से दानपेटी चुराई
शहर के निकट डांगियावास बावरला गांव में बायासा मंदिर में गुजरी रात को अज्ञात चोर दानपेटी चुरा ले गया। इस बारे में मंदिर के जितेंद्र सिंह पुत्र आनंद सिंह की तरफ से डांगियावास थाने में रिपोर्ट दी गई।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews