सड़क हादसे में घायल की मौत, दुर्घटना में दो अन्य घायल
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सड़क हादसे में घायल की मौत, दुर्घटना में दो अन्य घायल। शहर और इसके आस पास हुई सडक़ दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल होने के साथ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। संबंधित थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किए है।
सूरसागर पुलिस ने बताया कि मूलत: समदड़ी के राखी गांव निवासी तगाराम भील ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके पिता 50 वर्षीय अमराराम भील 19 दिसम्बर को काली बेरी क्षेत्र से निकल रहे थे। तब किसी वाहन चालक ने चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल उसके पिता की अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। दूसरी तरफ बोरानाडा थाने में प्रभु पाश्र्वनाथ नगर पाल बालाजी निवासी संपत पुत्र हुकमाराम सुथार ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह अपनी कार लेकर क्षेत्र से निकल रहा था तब सिटी बस नं. 23 के चालक ने उसके कार को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
राकेश शर्मा ने संभाला सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त व संयुक्त शासन सचिव का कार्यभार संभाला
वह सडक़ हादसे में चोटिल हो गया। वहीं चोखा नोखड़ा बेरा निवासी लक्ष्मण पुत्र सुखदेव परिहार ने राजीव गांधी नगर थाने में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका चचेरा भाई बाइक लेकर 12 मील रिंग रोड से निकल रहा था। तब एक पिकअप के चालक ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे में उसके चचेरे भाई का पैर फ्रेक्चर हो गया। पुलिस ने पिकअप नंबर से गाड़ी चालक की तलाश आरंभ की है।
