RMCTA जोधपुर ने मंगलवार को 2 घंटे कार्य बहिष्कार किया
- OPD एवं शैक्षणिक कार्य तथा रूटीन आपरेशन रहे बंद
- इमरजेंसी व आसीयू सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया
जोधपुर(डीडीन्यूज),मेडिकल आफिसर्स को बैकडोर एन्ट्री से फैकल्टी बनाने के विरोध में RMCTA जोधपुर की तरफ से मंगलवार को 2 घंटे कार्यका बहिष्कार किया गया। OPD एवं शैक्षणिक कार्य तथा रूटीन आपरेशन इस दौरान बंद रहे। इमरजेंसी एवं आसीयू सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया। इस दौरान भी धरना सातवें दिन जारी रहा।
इसे भी पढ़िएगा – राज्यपाल कटारिया ने किया गौपूजन,वृक्षारोपण और श्रीराम कथा पोस्टर का विमोचन
उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनो से RMCTA द्वारा मेडिकल आफिसर्स को बैकडोर एन्ट्री से फैकल्टी बनाने के विरोध में चिकित्सा शिक्षक लामबंद हैं। मंगलवार को अण्डरग्रेजुएट छात्रसंघ द्वारा भी समर्थन किया गया तथा मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य को चिकित्सा शिक्षा सचिव के नाम ज्ञापन देकर मेडिकल शिक्षा को बचाने की अपील की गई। Ug छात्रसंघ बुधवार को आरएमसीटीए जोधपुर के समर्थन में कैंडल मार्च का आयोजन भी करेगा
विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए