rituals-performed-in-pagodas-on-the-second-monday-of-sawan-rudripath

सावन के दूसरे सोमवार पर शिवालयों में हुए अनुष्ठान रूद्रीपाठ

जोधपुर, सावन माह के दूसरे सोमवार पर शहर के विभिन्न शिवालयों में अनुष्ठान और रूद्री पाठ हुए। व्रतोपास के साथ लोगों ने भगवान शिव का विभिन्न तरीकों से अभिषेक किया। मंदिरों में सुबह से ही काफी शिव भक्तों की भीड़ रही।

सावन माह में भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना होती आई है। आज सावन के दूसरे सोमवार पर शहर के अचलनाथ महादेव मंदिर, पब्लिक पार्क स्थित शिवमंदिर, रातानाडा शिवमंदिर, गोरेश्वर महादेव, सिद्धनाथ महादेव मंदिर सहित शहर के समस्त शिवालयों में सुबह से ही भक्तों ने जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक, पंचामृत अभिषेक किए।

शिवलयों आज दूसरे सोमवार पर हर-हर महादेव की गूंज सुनाई देती रही। महिलाओं, कुंवारी कन्याओं और कई शिवभक्तों ने आज व्रतोपवास भी रखा। भगवान भोलेनाथ को दूध से नहलाया गया तो कई स्थानों पर पंचामृत से अभिषेक किया गया। कुछ मंदिरों और मठों में श्रावण के पूरे माह धार्मिक अनुष्ठान जारी रहेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews