अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को रिवार्ड

  • यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस डाल रही नकेल
  • पुलिस निरीक्षक मुकनदान को 11 सौ का रिवार्ड

जोधपुर,अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को रिवार्ड।कमिश्ररेट की यातायात और थानों की पुलिस द्वारा यातायात नियमों को उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरत रही है। साथ ही सर्वाधिक चालान बनाने वाले पुलिस कर्मियों को नगद पुरस्कार प्रदान किए जा रहे हैं। पुलिस निरीक्षक मुकनदान को 1100 को सर्वाधिक रिवार्ड मिला है। उनके द्वारा जुलाई माह में सर्वाधिक चालानी कार्रवाई गई थी। इसके अलावा भी पुलिस एएसआई,हैडकांस्टेबलों और कांस्टेबलों को रिवार्ड से नवाजा गया है। जिन्हें पुलिस आयुक्त राजेंदसिंह, यातायात के एडीसीपी शरद चौधरी द्वारा रिवार्ड प्रदान किया गया है।

यह भी पढ़ें – संत महात्माओं का पर्यावरण और सामाजिक परिवर्तन संदेश आज भी प्रासंगिक-कर्नल बलदेव सिंह

यातायात पुलिस पूर्व एसीपी रविंद्र बोथरा ने बताया कि जुलाई माह में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस निरीक्षक मुकनदान द्वारा चालान की कार्रवाई की गई,इस पर पुलिस आयुक्त द्वारा उन्हें 11 सौ रुपए का रिवार्ड दिया गया। जबकि कांस्टेबल सहदेव, भागीरथ,शेराराम,महेंद्र एवं इंद्रजीत को 111 रुपए का रिवार्ड प्रदान किया गया। 1 से लेकर 7 अगस्त तक यातायात नियमों उल्लंधन करने वालों पर कार्रवाई करने वाले एएस आई शेषाराम,रमेशचंद्र को 201 रुपए एवं हैडकांस्टेबल रेंवतराम, किशोरसिंह एवं महिला कांस्टेबल सुशीला को 101 रुपए रिवार्ड दिया गया।

चोरी की गाड़ी के साथ चालक गिरफ्तार
भगत की कोठी थाना क्षेत्र में नाका बंदी पर हैडकांस्टेबल हुकमा राम, कांस्टेबल आवड़दान एवं महिला कांस्टेबल संतोष तैनात थे। तब एक चोरी की बाइक के साथ चालक को पकड़ा गया और भगत की कोठी पुलिस के सुपुर्द किया गया। हैड कांस्टेबल हुकमाराम को 101 एवं आवड़दान व महिला कांस्टेबल संतोष को 50-50 रुपए का रिवार्ड ट्राफिक एडीसीपी शरद चौधरी द्वारा प्रदान किया गया।

चालान कार्रवाई
बुधवार की रात को पुलिस ने नाकाबंदी में 123 वाहनों के चालान बनाए। जिसमें एमवी एक्ट के 21, बिना नंबरी 4, काली फिल्म लगे 32, बिना सीट बैल्ट के 6, बिना हेलमेट- 15,बिना वर्दी के 19 एवं अन्य 26 चालान की कार्रवाई की गई। आज जिला पूर्व एवं पश्चिम में 27 गाडिय़ों के चालान बनाए गए हैं।