मादक पदार्थ तस्करी करने वाले अपराधियों पर इनाम घोषित

  • राज्यस्तरीय एक अपराधी पर एक लाख का इनाम घोषित
  • दस अपराधियों की पुलिस को है तलाश

जोधपुर,मादक पदार्थ तस्करी करने वाले अपराधियों पर इनाम घोषित।
जिले की ग्रामीण पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में वांछित अपराधियों पर इनाम घोषित किया है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला जोधपुर ग्रामीण में टॉप 10 मादक पदार्थ की तस्करी में वान्छित अपराधियों के खिलाफ इनाम की घोषित किया गया है। अपराधियों के बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति की गोपनीयता का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा तथा सम्बन्धित व्यक्ति इन अपराधियों के सम्बन्ध में सूचना व्यक्तिगत रूप से आकर,टेलीफोनिक व सोशल मीडिया यथा वाट्सएप,फेसबुक,ट्विटर, इस्ट्राग्राम आदि के जरिये दे सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें – कला-संस्कृति जगत में सुनहरे आयाम स्थापित करेगा जोधपुर का मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर

जिले के टॉप 10 एनडीपीएस प्रकरणों में इनामी अपराधी
1- हनुमानराम उर्फ बंडिया पुत्र भल्लाराम विश्नोई निवासी चोढ़ा पुलिस थाना कापरड़ा जोधपुर, इनाम एक लाख राज्य स्तरीय

2- भोपालगढ़ पवन गुरु पुत्र सुमेरचन्द ब्राहम्ण निवासी बालेसर पुलिस थाना बालेसर- 25 हजार

3- कालू उर्फ रामभरोस पुत्र भगवानाराम जाट निवासी भनगों की ढाणी- 25 हजार

4- कैलाश पुत्र नारायणराम विश्नोई निवासी रावत बेरा सिरमण्डी थाना ओसियां-25 हजार

5- खरताराम पुत्र हेमाराम जाट निवासी माण्डीयाई ओसियां कला थाना ओसियां-25 हजार

6- सुभाष पुत्र मल्लाराम विश्नोई (भादू) निवासी बिरानी,पुलिस थाना भोपालगढ़-25 हजार

7- बेबा उर्फ नेपा पुत्र रामकिशन विश्रोई निवासी रामडावास पीपाड़शहर-25 हजार

8-भूपेंद्र उर्फ भूटा पुत्र भंवराराम विश्रोई जोलियाली झंवर-25 हजार

9. सोमराज पुत्र मोहनराम विश्नोई निवासी चिकनीनाडी चन्दनपुरा पुलिस थाना लोहावट जिला फलोदी-25 हजार

10. कैलाश पुत्र प्रथुराम जाट निवासी सुंदरी पुलिस थाना गंगरार जिला चितोडगढ़ -25 हजार

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews