एसएन मेडिकल कॉलेज के 1975 बैच का मिलन समारोह 8-9 को ओसियां में

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),एसएन मेडिकल कॉलेज के 1975 बैच का मिलन समारोह 8-9 को ओसियां में। डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के 1975 बैच के छात्रों का मिलन समारोह शनिवार को कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीएस जोधा ने किया।

मुख्य अतिथि डॉक्टर केआर जोशी व अन्य शिक्षकों का शॉल ओढ़ा कर अभिनंदन किया गया। डॉ पीके गुप्ता,डॉ लक्ष्मी सचदेवा,डॉ आरएस गहलोत,डॉ सीएस बेस,डॉ जीएन पुरोहित,डॉ केएल तुलसियानी का भी अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर 1975 के बैचमेंट का भी अभिनंदन किया गया जिसमें विदेश से आए डॉ निसार हुसैन व डॉक्टर तेज शामिल थे।

आयोजन समिति के सदस्य डॉक्टर अजय मालवीय,डॉ रंजना माथुर,डॉ राम गोयल,डॉ गौतम सी मालू,डॉ रतनलाल मेहता,डॉ श्याम माथुर व अन्य शामिल थे इस अवसर पर इस स्मारिका का विमोचन भी किया गया। 8 व 9 नवंबर को ओसियां में कार्यक्रम होगा।

Related posts: