Doordrishti News Logo

रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की पुत्री ने ससुराल में फंदा लगाकर दी जान

जोधपुर,शहर के रामेश्वर नगर बासनी इलाके मेें रहने वाली एक महिला ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इस बारे में पीहर पक्ष के आने के बाद शव को कार्रवाई कर परिजन को सौंप दिया गया। महिला की शादी पांच साल से कम समय ही हुआ था। इसकी जांच मजिस्ट्रेट की तरफ से की जा रही है। भगत की कोठी पुलिस ने बताया कि अजमेर गेट के धोला भाटा एचबी कॉलोनी निवासी सेवानिवृत पुलिस कर्मी रतनसिंह पुत्र रामसिंह की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई।

रिपोर्ट में बताया कि उनकी पुत्री लक्ष्या की शादी कुछ साल पहले रामेश्वरनगर निवासी प्रदीप चौहान के साथ की गई थी। लक्ष्या कंवर के अपने घर में फंदा लगाने की जानकारी पर वे जोधपुर पहुंचे। भगत की कोठी पुलिस ने बताया कि उसकी शादी को पांच साल से कम समय ही हुआ था। आत्महत्या का कारण सामने नहीं आया है। हालांकि पीहर पक्ष ने कोई शक जाहिर नहीं किया है। शव को कार्रवाई कर परिजन को सौंप दिया गया है। इस बारे में मजिस्ट्रेट की तरफ से जांच की जा रही है। फिलहाल सीआरपीसी की धारा 176 में मर्ग दर्ज किया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews