पुलिस के सेवानिवृत डिप्टी एसपी ने अपने पौते पर लगाया चोरी का आरोप
दो लाख की नगदी और 20 तोला सोना चुराया
जोधपुर,शहर के बनाड़ एरिया में नांदड़ी लक्ष्मण नगर के रहने वाले पुलिस से सेवानिवृत डिप्टी एसपी ने अपने पोते पर घर से दो लाख की नगदी और 20 तोला आभूषण चोरी का आरोप लगाते हुए बनाड़ थाने में इसकी रिपोर्ट दी है। पुलिस ने घटना मेें अब जांच आरंभ की है। बताया जाता है कि डिप्टी एसपी के पुत्र को भी बनाड़ पुलिस ने कुछ अरसे पहले प्लॉट खाली कराने के नाम पर धमकाने पर पकड़ा था। जिसे बाद में पाबंद कर छोड़ा गया था।
ये भी पढ़ें- सर्जन का सृजन नाटक के माध्यम से डॉ बिश्नोई का किया अभिनंदन
बनाड़ पुलिस ने बताया कि पुलिस सेवा से रिटायर्ड एक डिप्टी एसपी की तरफ से केस दर्ज करवाया गया है। इनका आरोप है कि वे नांदड़ी स्थित लक्ष्मणनगर बी में रहते हैं। 24 दिसम्बर को उनके पौत्र ने घर से दो लाख की नगदी और बीस तोला के आस पास सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। पता लगने पर पूछताछ भी की गई। मगर उनके पौत्र ने संतोष जनक जवाब नहीं दिया। इस पर रिटायर्ड डिप्टी एसपी ने पौत्र के खिलाफ अब केस दर्ज करवाया है। इस बारे में हैडकांस्टेबल मदनलाल की तरफ से पड़ताल की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews