Doordrishti News Logo

आमजन की समस्याओं का गंभीरता से निस्तारण करें-ऊर्जा मंत्री

ऊर्जा मंत्री ने ली विद्युत निगमों के अधिकारियों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक

बाड़मेर,आमजन की समस्याओं का गंभीरता से निस्तारण करें-ऊर्जा मंत्री। बिजली आज के समय में आमजन की महत्ती जरूरत है। इसलिए आमजन की बिजली संबंधी समस्याओं का गंभीरता से निस्तारण करें। आमजन के फोन काॅल नियमित रूप से अटेंड करें एवं संवेदनशीलता के साथ उनकी समस्याओं का समाधान करें। यह बात प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने मंगलवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत निगमों के संभाग स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कही।

यह भी पढ़ें – गोदाम का ताला तोड़कर 600 किलो तांबा चुरा ले गए

नागर ने कहा कि भविष्य की ऊर्जा जरूरतों को समझते हुए अभी से प्लानिंग करें और उसके अनुरूप 220 केवी जीएसएस,132 केवी जीएसएस एवं 33/11 केवी सब स्टेशनों के प्रस्ताव बनाकर उनका फोलो अप लेते हुए उनकी स्वीकृति करावें। स्वीकृति के बाद उनका समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करवा कर आम जन को उसका लाभ प्रदान करें। उन्होने कहा कि राजस्थान सरकार ने बिजली उत्पादन में रही कमियों को दूर करते हुए उत्पादन बढ़ाने की दिशा में कई एमओयू किए हैं एवं अन्य प्रदेशों से भी मांग के अनुरूप बिजली की खरीद की जा रही है। साथ ही कोयले का जो संकट था उसे भी लगभग समाप्त कर दिया है।

उन्होंने प्रसारण निगम के अधिकारियों को जिले में स्वीकृत 220 केवी जीएसएस एवं 132 केवी जीएसएस के कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये ताकि आमजन एवं किसानों को इसका लाभ मिले।ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आरडीएसएस योजना में स्वीकृत 33/11 केवी सब स्टेशनों का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के लिए संविदाकारों से समन्वय कर निर्धारित समय सीमा में कार्य होना सुनिश्चित करावें। विद्युतीकरण से वंचित परिवारों को आरडीएसएस योजना में प्राथमिकता वार कनेक्शन दें। उन्होंने कहा कि पीएम सूर्यघर बिजली योजना के बारे में आमजन को अधिक से अधिक जागरूक करें ताकि वे बिजली आपूर्ति में आत्मनिर्भर बन सकें। बैठक में चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने 220 केवी सांवा जीएसएस का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने की बात कही। सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने पादरू में 132 केवी जीएसएस पर अतिरिक्त क्षमता का ट्रांसफाॅर्मर लगाने,जले हुए ट्रांसफाॅर्मर को क्षमता अनुसार आवंटित करवाकर बदलवाने एवं बालोतरा में स्टोर संचालित करने की मांग रखी।

यह भी पढ़ें – जुआ खेल रहे चार जुआरी गिरफ्तार

स्वरूपसिंह खारा ने 220 केवी जीएसएस शिव का शीघ्र निर्माण करने एवं दीपक कड़वासरा ने बाड़मेर के शिवनगर में 33/11 केवी सब स्टेशन का कार्य शीघ्र पूरा कराने की बात कही। जिले में प्रसारण निगम एवं वितरण निगम में रिक्त पदों को भरने की मांग उर्जा मंत्री से रखी। इस पर नागर ने जनप्रतिनिधियों की मांगों पर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। बैठक में अधीक्षण अभियंता बाड़मेर अशोक कुमार मीना ने संभाग स्तर का प्रजेंटेशन प्रस्तुत कर प्रगति के बारे में अवगत कराया। बैठक में अधीक्षण अभियंता अजय माथुर, प्रसारण निगम के अधीक्षण अभियंता मोहम्मद आदिल, उत्पादन निगम के मुख्य अभियन्ता, वितरण निगम के अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि मौजुद थे।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026