जोधपुर, भीषण गर्मी के चलते पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिलने से पानी की समस्या को लेकर नगर निगम दक्षिण वार्ड 65 के सुभाष चौक, कृष्ण मंदिर के आसपास और भास्कर चौराहा के वाशिंदों ने क्षेत्रीय पार्षद अशोक भाटी के नेतृत्व में क्षेत्र से संबंधित मोहनपुरा, उगम हत्था स्थित जलदाय विभाग में कनिष्ठ अभियंता आशीष कुमार को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत कराया और अतिशीघ्र समाधान की गुहार लगाई।

पेयजल समस्या से परेशान

पार्षद अशोक भाटी ने बताया कि वैसे ही पानी दो दिन के अंतराल से आ रहा है और रखरखाव के चलते कई बार तीन दिन से और कम मात्रा में आ रहा है। जिसके कारण बहुत समस्या हो रही है। कम से कम तीन घंटे पानी सप्लाई हो जिससे पर्याप्त पानी मिल सके।
कनिष्ठ अभियंता आशीष कुमार ने अधिशाषी अभियंता से बात कर अतिशीघ्र समस्या से समाधान का भरोसा दिलाया।

>>> आईटीसी गोदाम से लाखों का माल पार, सीसीटीवी फुटेज में दिखे नकबजन

Check price & details 👆
Shop now.👆