सड़क निर्माण की मांग को लेकर विवेक विहार निवासी मिले शेखावत से

जोधपुर(डीडीन्यूज),सड़क निर्माण की मांग को लेकर विवेक विहार निवासी मिले शेखावत से। जेडीए की जोधपुर स्थित विवेक विहार आवासीय योजना तथा सांगरिया गांव के निवासियों के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कों सर्किट हाउस में मिलकर विवेक विहार योजना में वर्षों से लंबित पड़ी 160 फ़ीट चौड़ी मुख्य सड़क के निर्माण नहीं होने पर हो रही परेशानियों से अवगत कराया।

समग्र विवेक विहार विकास समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि विवेक विहार योजना जोधपुर विकास प्राधिकरण की एक महत्वाकांक्षी योजना है इस योजना में सांगरिया गांव को विवेक विहार होते हुए जोधपुर शहर से जोड़ने के लिए 160 फीट चौड़ी सड़क का प्रावधान है। यह सड़क सांगरिया गांव से विवेक विहार के हेलीपैड चौराहा,सेंट्रल पार्क चौराहा होकर बाईपास को मिलाती है। क्षेत्रवासियों ने कहा कि योजना के अस्तित्व में आए हुए 14 वर्ष से अधिक बीत जाने के बाद भी इस सड़क के एक छोटे से हिस्से का निर्माण अभी तक नहीं किया जाना तथा विवश होकर पुरानी टूटी-फूटी संकड़ी रोड से निकलना निवासियों के लिए दुःस्वप्न जैसा होता है।

इस सड़क के लगभग 200 मीटर के बकाया हिस्से के निर्माण के लिए क्षेत्रवासी जेडीए आयुक्त,उपायुक्त, तहसीलदार,पटवारी से मिल चुके हैं। कई बार जेडीए की एकल खिड़की पर तथा अनेकों बार संपर्क पोर्टल पर शिकायत कर चुके हैं। इस सड़क के निर्माण की मांग को लेकर क्षेत्रवासी विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल से भी मिल चुके हैं। अधिकारियों को जन प्रतिनिधियों द्वारा कई बार निर्देशित किए जाने के बाद भी क्षेत्रवासियों की समस्या का समाधान नहीं हुआ है।

क्षेत्रवासियों ने मंत्री को बताया कि जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा केंद्रीय मंत्री कार्यालय के पूर्व के पत्र के लिखित में जवाब में यह कहा जाना कि ‘सड़क निर्माण क्षेत्र में अभी तक अवार्ड निर्धारित नहीं हुए हैं इसलिए सड़क निर्माण होना संभव नहीं है’ विभाग की कार्य प्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिन्ह है। जिस आवासीय योजना को अस्तित्व में 14 वर्ष हो गए हों उसके लिए आवाप्त की गई भूमि का 14 वर्ष तक अवार्ड निर्धारण नहीं हो पाना चिंतनीय है। यह जेडीए की जन समस्याओं तथा अवार्डियों के प्रति उदासीनता को परिलक्षित करता है।

कर्मयोगी चंपालाल सालेचा रचित पुस्तक का होगा विमोचन

क्षेत्रवासियों की पीड़ा सुनकर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने क्षेत्रवासियों को जिला कलेक्टर तथा जेडीए आयुक्त के माध्यम से आगामी आयोजित होने वाले प्रशासन शहरों के संग शिविरों में इस समस्या का समाधान होने का भरोसा दिलाया।प्रतिनिधि मण्डल में नारायण सिंह खींची, हितेश सोनी,हरिप्रकाश जीनगर, कुलदीप चारण,सीताराम प्रजापत, मनोज व्यास,सुखदेव प्रजापत, नारायण पटेल,मरुधर चौधरी, अशोक पटेल,कुशाल खोजा,मनोज सोलंकी,बलदेव चौधरी,कुणाल विश्नोई,महेन्द्र सोलंकी,सोहन चौधरी, ओमप्रकाश माली,रमेश पटेल, राधेश्याम बंसल सहित अनेक क्षेत्रवासी उपस्थिति थे।