जोधपुर, डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज सहित प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट्स डॉक्टर्स बुधवार से दो दिनों तक काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। इसके बाद भी उनकी मांगें पूरी नहीं होने पर 14 से 16 मई तक रोज सुबह 1 घंटे सुबह 8 से 9 बजे तक कार्य बहिष्कार किया जाएगा। फिर भी मांगें नहीं मानने पर कठोर कदम उठाने की चेतावनी दी है।
रेजिडेंट्स डॉक्टर्स एसोसिएशन ने एक महीने पहले चिकित्सा मंत्री को अपनी मांगों के लिए पत्र लिखा था, लेकिन इस पर अब तक कोई कार्यवाहीं नहीं होने से उनमें रोष है। रेजिडेंट्स ने पीजी 2018 बैच की परीक्षाएं मई तक पूर्ण नहीं कराने की स्थिति में प्रमोट करने, तीन साल बाद एकेडमिक सीनियर रेजिडेंट में काउंट करने, इन सर्विस रेजिडेंट चिकित्सकों को बगैर किसी आवेदन के मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट पद पर पदस्थापित करने, कोविड ड्यूटी के बाद 7 दिन क्वारेंटन लीव देने, रेजिडेंट चिकित्सक के परिवारों को प्राथमिकता से टीका लगाने सहित अन्य मांंगें की गई हैं।
ये भी पढ़े :- कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष ने एमडीएमएच में कोरोना वारियर्स का हौसला बढ़ाया