जोधपुर-चेन्नई के बीच नई ट्रेन प्रारंभ करने का अनुरोध
शेखावत ने की रेलमंत्री से मुलाकात
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर-चेन्नई के बीच नई ट्रेन प्रारंभ करने का अनुरोध। केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंटकर जोधपुर-चेन्नई के बीच नई ट्रेनें प्रारंभ करने का पुन: अनुरोध किया है। शेखावत ने रेलमंत्री को इस ट्रेन से मारवाड़ क्षेत्र के वासियों को होने वाले अनेक लाभ से अवगत कराया।
इसे भी पढ़ें – चांदपोल जोगमाया मंदिर में होमाष्टमी पर हवन संपन्न
शेखावत ने बताया कि नई ट्रेनों के संचालन से जोधपुर,पाली, जालौर और सिरोही वासियों को दक्षिण भारत में व्यापार और रोजग़ार में आसानी होगी। रेल मंत्री ने शेखावत के आग्रह पर विचार करते हुए शीघ्र इस दिशा में प्रक्रिया अंतर्गत कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया है।
आप अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।