Doordrishti News Logo

जोधपुर, देशभर में 72वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। शहर के कुड़ी भगतासनी हाऊसिंग बोर्ड 1 सेक्टर स्थित केंद्रीय पार्क में आर्य समाज सरदारपुरा के प्रधान इंजि. एलपी वर्मा की अध्यक्षता और वरिष्ठजनों व क्षेत्रवासियों की मेजबानी में सुबह 8.30 बजे से आयोजित समारोह में कुड़ी ग्राम पंचायत के उपसरपंच सुरेंद्र मेवाड़ा, विशिष्ट अतिथि वयोवृद्ध कृष्णवीर कौशिक (सेवानिवृत्त शिक्षा विभाग), आरपी सिंह, डॉ प्रमोद कुमार सिंह, अवधेष कुमार, राजेन्द्र सिंह माहूर, किशन कुमार मिश्रा, पंकज जांगिड़, रामनाथ, कानसिंह, राजाराम, दक्ष कुमार सिंह और गणमान्य वरिष्ठ नागरिकों ने ध्वजारोहण किया और अपने विचार व्यक्त किए। कुड़ी निवासी, द्वितीय कक्षा की 8 वर्षीय बालिका लक्ष्मी उर्फ किया गुप्ता ने बेहतरीन नृत्य की प्रस्तुति दी। सुश्री लक्षिता ने सेल्फ डिफेंस के तहत लाठी करतब का प्रदर्शन किया और रितिका पांडे व नितेश कुमार ने देशभक्ति से ओतप्रोत रचना प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। इस दौरान करुणालय सोशियल वेल्फेयर फाऊँडेशन के पूनमसिंह, चंद्रावती, पुष्पा वर्मा और नर्मदा वर्मा ने निशुल्क एन-95 मास्क और आयोजन समिति की ओर से कोविड-टी (काढ़ा) वितरण कर कोरोना के प्रति जागरूक किया।