Doordrishti News Logo

जोधपुर, देश के दूसरे राज्यों से राजस्थान आने वाले लोगों की आज से आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट जांचने का अभियान शुरू किया गया है। गत दिनों राजस्थान सरकार ने देशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए यह अहम निर्णय लिया था। इसमें सरकार ने दूसरे राज्यों से राजस्थान आने वालों के लिए कोरोना की आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य किया था।

जोधपुर रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बस स्टैंड पर यह रिपोर्ट देखी जा रही है। इससे पहले राज्य सरकार ने 6 राज्यों केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और गुजरात से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआररिपोर्ट दिखाना अनिवार्य किया था। ज्ञात रहे कि देश के अन्य राज्यों की तरह राजस्थान में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। एक दिन पहले ही बुधवार को राज्य में इस साल के सबसे अधिक मामले 669 सामने आए थे।

राज्य में बीते 24 दिनों में 6839 मामले अब तक आ चुके हैं। कोरोना के ये मामले जिस तेजी से बढ़ रहे है यह जनवरी में मिले कुल मामलों से भी ज्यादा हो रहे है। जोधपुर शहर में भी बुधवार को 110 नए केस मिले थे। इससे पहले गत वर्ष 31 दिसंबर को 100 से ज्यादा 109 संक्रमित मिले थे। संक्रमण लगातार जानलेवा भी बना हुआ है।  मार्च के 24 दिन में 645 मरीज मिले। इनमें से 345 संक्रमित तो 6 दिन में मिले हैं।

Related posts: