पुजारी पर हमले की रिपोर्ट 24 घंटे बाद दर्ज,एसएचओ लाइन हाजिर

  • पुलिस ने कार्रवाई कर चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • हमले की वजह नहीं बता पाई

जोधपुर,पुजारी पर हमले की रिपोर्ट 24 घंटे बाद दर्ज, एसएचओ लाइन हाजिर। शहर के बैजनाथ महादेव मंदिर में शनिवार की रात को एक पुजारी पर हुए हमले की रिपोर्ट 24 घंटे बाद दर्ज की गई। इसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपायुक्त ने थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया। हमलावरों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चारों अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अब तक हमले का कारण नहीं बता पाई है,मगर आपसी विवाद होना बता रही है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम गौरव यादव ने बताया कि सूरसागर थाने के थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत को लाइन हाजिर किया गया है। बैजनाथ मंदिर पुजारी कैलाशनाथ पर शनिवार की रात को हमला हुआ था। मगर एफआईआर दर्ज करने में 24 घंटे लगा दिए। पर्चा बयान पर ही मामला दर्ज कर लेना चाहिए था। अब उन्हें लाइन में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें – कलक्टर ने किया निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण

डीसीपी वेस्ट यादव ने बताया कि हमला करने वाले चार लोगों को शाम को पकड़ लिया गया,जिनसे पड़ताल की जा रही है। सूरसागर थाने के कार्यवाहक प्रभारी मानाराम ने बताया कि हमले के आरोप में चार लोगों सुरेशनाथ,किरण नाथ,भगवाननाथ एवं बंशीनाथ को गिरफ्तार कर लिया गया है। हमले का कारण आपसी विवाद है। परिवार के लोग ही हैं।
सनद रहे कि शनिवार की रात को बैजनाथ महादेव मंदिर के पुजारी कैलाशनाथ पर आपसी विवाद के चलते सुरेश नाथ,किरण नाथ,भजन नाथ एवं बंशीनाथ आदि ने प्राणघातक हमला किया था। जिससे पुजारी के सिर,हाथ पैर पर गंभीर चोट लगी थी। बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। पुजारी की हालत में सुधार बताया गया है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews