जोधपुर, जिला कलेक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह के निर्देशानुसार सोमवार 17 मई को जोन प्रतापनगर के कुछ क्षेत्रों से माइक्रो कन्टेनमेंट से हटाया गया है। इन्सीडेंट कमाण्डर जोन प्रतापनगर विकास राजपुरोहित ने बताया कि संबंधित क्षेत्र के जोनल, चिकित्सा प्रभारी एवं सहायक पुलिस आयुक्त से चर्चा एवं समीक्षा के पश्चात मकान नम्बर 1 डी-5, शॅापिंग सेन्टर प्रतापनगर, मुकेश गोयल का घर, संजय बी कॅालोनी, ममता बैड वाली गली प्रतापनगर, श्यामलाल पंवार का घर,‘गंगा निवास‘, संजय बी कॅालोनी पुलिस चौकी के सामने, प्रतापनगर, गजेन्द्र परिहार का घर सिंधियों की गली, सूरसागर, प्रभुजी गहलोत का घर, रूपावतों का बास खुरों के पास सूरसागर तथा बैजूराम गहलोत का घर, रूपावतों का बास, खुरों के पास सूरसागर क्षेत्र से माइक्रो कन्टेनमेंट हटाया गया है।

ये भी पढ़े :- सात और दुकानें सीज, 35 चालान काटे