राहत सामाग्री,दवाइयों की चार गाड़ी को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
- लम्पी स्किन डिजीज
- महात्मा गांधी अस्पताल परिसर में हुआ आयोजन
- अधीक्षक व उपाधीक्षक ने दिखाई हरी झंडी
जोधपुर, संभाग में फैल रही बीमारी लम्पी वायरस से पीड़ित गायों के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय स्टाफ के सहयोग से लम्पी ग्रसित गायों के लिए मेडिसन, विटामीन की 4 गांडीयां रवाना की गई। मंगलवार सुबह 10 बजे महात्मा गाँधी चिकित्सालय परिसर से अधीक्षक डॉ.राजश्री बेहरा व उपअधीक्षक डॉ नरेन्द्र सक्सेना ने हरी झण्डी दिखाकर गाड़ियों को रवाना किया।
समाजसेवी वसीम शेख ने बताया कि जोधपुर में महात्मा गांधी चिकित्सालय स्टाफ ने मुहिम चलाकर यह संदेश दिया कि जानवरों में चल रही लम्पी बीमारी को देखते हुए इससे ग्रसित गायों के लिए मेडिसन की गाड़ियां, विटामिन, चारे की चार गाडियां सम्बन्धित गोशालाओं में वितरण करने के लिए भिजवाई गई। इस कार्य मे किचन प्रभारी तेजकंवर, समाज सेवी वसीम शेख,अनीस शेख, नरेन्द्र प्रजापत रमेश,देवाराम, हुकम कंवर ललित प्रजापत, ऋषिराज व्यास ने सहयोग किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews