रेलवे अस्पताल में फाइब्रॉइड के सफल ऑपरेशन से महिला को राहत

  • दो वर्षों से पीड़ित महिला रोगी जटिल ऑपरेशन के बाद अब स्वस्थ
  • रेलवे अस्पताल में नवीनतम चिकित्सा सुविधा से रोगी लाभांवित

जोधपुर(डीडीन्यूज),रेलवे अस्पताल में फाइब्रॉइड के सफल ऑपरेशन से महिला को राहत। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेलवे अस्पताल में सोमवार को की गई जटिल शल्य चिकित्सा से सेवानिवृत्त एक रेल कर्मचारी की पत्नी को फाइब्रॉइड की पुरानी बीमारी से राहत दिलाई गई। रोगी गत दो वर्षों से इस गंभीर बीमारी से पीड़ित थी।

रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसआर बुनकर ने बताया कि मेड़ता रोड निवासी सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी की 51 वर्षीय पत्नी दो वर्षों से फाइब्रॉइड के गंभीर रोग से पीड़ित थी जिसका उपचार केवल ट्रांस एब्डोमिनल हिस्टेरेक्टॉमी ऑपरेशन ही था।

भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल 27 से

इस पर महिला रोगी ने वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ नेहा तिवारी से संपर्क किया जिस पर उन्होंने रेलवे अस्पताल के मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर में जटिल ऑपरेशन से महिला रोगी का वह गर्भाशय और उससे जुड़ा पूरा यूटेरस हटाकर राहत दिलाई जिसका वजन 20 सप्ताह के गर्भ के आकार जितना था। ऑपरेशन के दौरान लगभग दो किलो वजनी बड़े फाइब्रॉइड्स हटाकर उसे नई जिंदगी प्रदान की गई। मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ है।