मरुधरा गौरव सम्मान के पोस्टर का विमोचन

  • विश्व संगीत दिवस की पूर्व संध्या पर होगा राजस्थानी लोक गायकों का सम्मान
  • मरुधरा लोक कला संगीत सेवा संस्थान द्वारा किया जाएगा सम्मान
  • आजादी के बाद से अब तक के समर्पित कलाकारों का होगा सम्मान

जोधपुर,मरुधरा गौरव सम्मान के पोस्टर का विमोचन। मरुधरा लोक कला और सेवा संस्थान की ओर से राजस्थान की लोक कला,संस्कृति, परंपरा,प्रकृति और विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर अपनी दिलकश आवाज से लोकगीतों को स्वर देने वाले आजादी के बाद से अब तक के उन राजस्थानी लोक गायकों को विश्व संगीत दिवस की पूर्व संध्या पर सम्मान से नवाजा जाएगा जिनकी बदौलत राजस्थान की पहचान लोक संगीत के कारण देश और दुनिया में बनी है। इस आयोजन के पोस्टर का विमोचन व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ केएल श्रीवास्तव ने किया।

यह भी पढ़ें – उम्मेद अस्पताल में मनाया विश्व रक्तदाता दिवस

मरुधरा लोक कला संगीत सेवा संस्थान की सचिव सुलोचना गौड़ ने बताया कि,इस तरह का आयोजन पहली बार किया जा रहा है जिसमें यदि कलाकार दिवंगत हो गए हैं तो उनके परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। आयोजन के पोस्टर का विधिवत विमोचन जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ केएल श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान संस्था की अध्यक्ष डॉ.स्वाति शर्मा,सचिव सुलोचना गॉड,डॉ.अर्चना गौड़, देवयानी पंवार,रश्मि शर्मा,रेखा रावत उपस्थिति थीं।

राजस्थान की लुप्त होती कलाओं के संरक्षण से लेकर राजस्थान की लोक कला,संस्कृति,संगीत और कलाकारों के प्रोत्साहन के साथ सामाजिक सरोकार में नवाचार करने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर स्थापित किए गए मरुधरा लोक कला संगीत सेवा संस्थान की अध्यक्ष डॉ स्वाति शर्मा की पहल पर 20 जून विश्व संगीत दिवस की पूर्व संध्या पर देश की आजादी के बाद से अब तक विभिन्न लोक गायकों ने अपनी गायकी से प्रदेश को पूरे देश और दुनिया में पहचान दिलाई,उन्हें इस विशेष दिवस पर मरूधरा गौरव सम्मान से सम्मानित करने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें – कार के सामने आई नील गाय,चालक की मौत

संस्थान की मीडिया प्रभारी अलापी जायसवाल ने बताया कि मरुधरा लोक कला संगीत सेवा संस्थान की टीम के अथक प्रयासों से देश की आजादी के बाद से अब तक राजस्थानी लोक गायकी में अपना विशिष्ट योगदान देने वाली प्रतिभाओं का चयन पूरी गंभीरता के साथ किया है। फिर भी भूल वश किसी प्रतिभा का नाम छूट जाता है तो अगले आयोजन में उनको निश्चित रूप से सम्मान से नवाजा जाएगा। मरुधरा गौरव सम्मान समारोह में फतेह कुमारी व्यास,गवरी देवी,अल्लाह जिलाई बाई,कृष्णा छंगाणी,कालूराम प्रजापति,माली छंवर लाल गहलोत, कुशल बारहठ,रामचंद्र गोयल,मामें खां,बनारसी दास,स्वरूप खान और धीरा सैन को सम्मानित किया जाएगा।

गौरतलब है कि,कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए बनाई गई आयोजन समिति में सुरभि शर्मा,डिंपल गौड़, स्वाति दीपक शर्मा,अलापी जायसवाल,रश्मि शर्मा,सुनंदा पुरोहित,सुमन परिहार,पूनम गौड़, देवयानी पंवार,अनिता टाक,अनुसूया गोस्वामी और जूही शर्मा को जिम्मेदारी दी गई हैं।