Doordrishti News Logo

तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार के पोस्टर का विमोचन

  • 5 से 7 दिसंबर को होगा अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन
  • आयुर्वेदीय औषधियों की वैश्विक स्तर पर बढ़ती मांग के मद्देनजर औषध का मानकीकरण है आवश्यक

जोधपुर,डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेद के स्नातकोत्तर रस शास्त्र और द्रव्यगुण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 5 से 7 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार औषध मानकम (स्टैंड्राइजेशन ऑफ़ आयुर्वैदिक ड्रग) के पोस्टर का विमोचन कुलपति प्रो. वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति एवं ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ आयुर्वेद नई दिल्ली के रिसर्च एडवाइजर डॉ अनिल कुमार तथा कुलसचिव प्रो गोविंद सहाय शुक्ला ने किया।

यह भी पढ़ें – पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में किया पौंधारोपण

इस अवसर पर कुलपति प्रो प्रजापति ने शिक्षकों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड महामारी के समय से आयुर्वेदीय औषधियों के वैश्विक स्तर पर अत्यधिक उपयोग के चलते औषध के मानकीकरण की आवश्यकता है। विश्वविद्यालय के कुल सचिव प्रो गोविंद सहाय शुक्ला ने बताया कि दिसंबर में होने वाले अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनेक आयुर्वेद वक्ता आयुर्वेद औषधियों के मानकीकरण के बारे में अपना मत रखेंगे।

इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार शर्मा,प्रो चंदन सिंह,प्रो प्रमोद कुमार मिश्रा,परीक्षा नियंत्रक डॉ राजाराम अग्रवाल,प्रो दिनेश चंद्र शर्मा,प्रो हरीश कुमार सिंघल, एसोसिएट प्रो डॉ मनीषा गोयल,डॉ रश्मि शर्मा,डॉ विजयपाल त्यागी,डॉ राजेंद्र पूर्वीया,डॉ संगीता इंदौरिया, डॉ रवि प्रताप सिंह,डॉ निकिता पवार, तथा स्नातकोत्तर रसशास्त्र एवं द्रव्यगुण विभाग के समस्त पीजी अध्येता उपस्थित थे।