एबीबीपी के 67वें राष्ट्रीय अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन
जोधपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर प्रान्त की जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा विवेकानंद स्मारक, नया परिसर में 67वें राष्ट्रीय अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन किया गया।
प्रांत मंत्री अविनाश खारा ने बताया कि 67वां राष्ट्रीय अधिवेशन महाकौशल प्रान्त में 24 से 26 दिसम्बर को जबलपुर में आयोजित होने जा रहा है। इस अधिवेशन में देशभर की 700 छात्र शक्ति एक साथ उपस्थित होगी। पोस्टर विमोचन के दौरान उर्मित शर्मा, सवाई सिंह, अभिमन्यु सारण, राजवीर सिंह, काजल शर्मा,नंदिनी,प्रेरणा, रामू राम, अनिल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews