गर्भसंस्कार विषय पर सेमी ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स के ब्रोशर का विमोचन
आयुर्वेद विश्वविद्यालय में हुआ आयोजन
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),गर्भसंस्कार विषय पर सेमी ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स के ब्रोशर का विमोचन।डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ़ आयुर्वेद के स्नातकोत्तर स्त्री रोग प्रसूति तंत्र विभाग की ओर से आयोजित गर्भसंस्कार विषय पर सेमी ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स के ब्रोशर का विमोचन कुलगुरु प्रोफेसर (वैद्य)गोविन्द सहाय शुक्ला नेकिया।
इस अवसर पर कुलगुरु प्रो शुक्ल ने कहा कि गर्भसंस्कार भारतीय परंपरा का अत्यंत महत्वपूर्ण अंग है,जो गर्भावस्था के दौरान मातृ-शिशु के शारीरिक,मानसिक एवं भावनात्मक स्वास्थ्य के समग्र संवर्धन पर केंद्रित है। उन्होंने इसे आधुनिक प्रसूति चिकित्सा और आयुर्वेद की प्राचीन वैज्ञानिक अवधारणाओं के एकीकरण की दिशा में ऐतिहासिक पहल बताया।
संवर्धनी न्यास,नई दिल्ली के सहयोग से संचालित यह 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिभागियों को गर्भसंस्कार की मूल अवधारणाएँ, आहार-विहार,योग,ध्यान,मानसिक स्वास्थ्य,माता पिता के व्यवहार, प्रसूति पूर्व देखभाल तथा आधुनिक ओपीडी/आईपीडी आधारित क्लिनिकल एक्सपोज़र का व्यापक प्रशिक्षण प्रदान करेगा।
यह कोर्स 9 से 23 दिसम्बर 2025 तक आयोजित होगा,जिसमें 12 दिन ऑनलाइन तथा 3 दिन ऑफलाइन मोड में प्रत्यक्ष सत्र शामिल होंगे। इस प्रशिक्षण में बीए एमएस,बीएचएमएस,बीयूएमएस एवं एमबीबीएस जैसी विभिन्न चिकित्सा पृष्ठभूमि के स्नातक विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन पत्र 15 नवंबर से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे तथा 25 नवंबर आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
इस अवसर पर पीजीआईए के प्राचार्य एवं निदेशक प्रो.(डॉ)चन्दन सिंह,डीन प्रो.महेंद्र कुमार शर्मा, विभागाध्यक्ष एवं कोर्स को- ऑर्डिनेटर प्रो.ए.नीलीमा,सह- समन्वयक डॉ.आशा केपी,डॉ.हेमन्त कुमार मेनारिया,डॉ.दिव्या शर्मा, डॉ.सविता बिश्नोई तथा स्नातकोत्तर अध्येता उपस्थित थे।
