रिश्तेदारों ने ही किया युवक पर हमला हत्या के आरोप में संदिग्ध हिरासत में

  • मिरासी कॉलोनी में युवक की हत्या का प्रकरण
  • शव का सुबह कराया मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम
  • परिजन मोर्चरी पर एकत्र,विलाप करते दिखे

जोधपुर,शहर के नागौरी गेट स्थित मिरासी कॉलोनी में शुक्रवार की देर रात एक युवक पर कुछ लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में बुरी तरह से जख्मी युवक को मृत समझ हमलावर भाग निकले। कुछ लोग घायल युवक को अस्पताल लेकर गए, लेकिन दो घंटे बाद अत्यधिक खून बहने से उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया गया कि आपसी रंजिश में यह हमला किया गया। पुलिस ने इस मामले में देर रात दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। आज इसमें और भी युवकों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ चल रही है।

इधर आज सुबह शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा उसके परिजन को सुपुर्द कर दिया गया। परिजन मोर्चरी पर एकत्र होकर विलाप करने लगे। पुलिस ने मामले में तत्परता रखते हुए संदिग्धों से पूछताछ आरंभ की है। गिरफ्तारी नहीं बताई गई। हमलावर रिश्तेदार ही हैं।
नागौरी गेट थानाधिकारी राजूराम ने बताया कि मिरासी कॉलेानी नागौरी गेट निवासी 30 साल का शकील पुत्र शफी मोहम्मद रात दस बजे होटल से खाना लेकर अपने घर की तरफ लौट रहा था। घर से कुछ कदम पहले ही उस पर अज्ञात लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। बाद में हमलावर फरार हो गए।

घायल शकील को उपचार के लिए आस पास के लोगों की मदद से एमजीएच भेजा गया। करीब दो घंटे बाद उसकी मौत हो गई। इधर सूचना पर नागौरी गेट पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शकील पर यह हमला पुरानी रंजिश के कारण किया गया। मृतक की एक अन्य पक्ष के लोगों से कुछ दिनों पहले कहासुनी हुई थी बाद में पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत करवाया था। दूसरे पक्ष के तीन लोग अभी जेल में हैं। इस रंजिश में यह हमला होने की आशंका जताई जाती है। नागौरी गेट पुलिस ने आज शव का पोस्टमार्टम करवा परिजन को सुपुर्द कर दिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews