registration-started-in-ugc-approved-program-for-new-education-policy

नई शिक्षा नीति के लिए यूजीसी द्वारा अनुमोदित कार्यक्रम में पंजीकरण प्रारंभ

नई शिक्षा नीति के लिए यूजीसी द्वारा अनुमोदित कार्यक्रम में पंजीकरण प्रारंभ

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय

जोधपुर,इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के कार्यान्वयन पर व्यवसायिक विकास (एनईपी-पीडीपी) के लिए विश्वविद्यालय एवं महाविद्याल शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर के निदेशक डॉ. अजय वर्धन आचार्य ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 को क्रियांवित करने के लिए यूजीसी के द्वारा अनुमोदित व्यवसायिक विकास कार्यक्रम 15 अगस्त 2022 से पंजीकरण प्रारंभ कर दिया गया है। इग्नू के एनईपी-पीडीपी कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताएं हैं- ई-कंटेंट ( गुणवत्तायुक्त ई-टेस्ट (14-भाग), ई- ट्यूटोरियल उच्च गुणवत्तायुक्त वीडियो शिक्षण के माध्यम से (30 वीडियो), लाइव क्रांफेसिंग,स्वयप्रभा टीवी चैनल के माध्यम से,संवाद कोरम-स्वयप्रभा प्लेटफार्म के माध्यम से, मूल्यांकन एमसीक्यू टेस्ट के माध्यम से 30 अकों की परीक्षा तथा 70 प्रतिशत अंकों की परीक्षा एमसीक्यू टेस्ट के माध्यम से, सर्टिफेकेंस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक करने के लिए 50 प्रतिशत अंक होने आवश्यक है।

नई शिक्षा नीति-2020 के क्रियांवयन के लिए 15 लाख विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है।एनईपी-पीडीपी कार्यक्रम में 36 घण्टे प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए निर्धारित किए गए हैं। जो 6 दिन के एसटीपी के यूजीसी के मानदण्डों के अनुरूप हैं। नई शिक्षा नीति-2020 के कार्यान्वयन के लिए व्यावसायिक विकास कार्यक्रम में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के शिक्षक

https://ignou-nep-pdp.samarth.ac.in/index.php पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts