जोधपुर, भारतीय वन सेवा अधिकारियों का 5 दिवसीय ऑनलाइन पुनश्चर्या कार्यक्रम का समापन समारोह वर्चुअल मोड में किया गया। कार्यक्रम के पांचवें दिन गुजरात के सेवानिवृत प्रधान मुख्य वन संरक्षक आरएल मीणा ने गुजरात के रन ऑफ कच्छ की जैव विविधता पर व्याख्यान दिया। आफरी निदेशक एमआर बालोच एवं मुख्य अतिथि आरएल मीणा के साथ देश के 23 राज्यों के 39 अधिकारियों का पैनल डिशक्सन आयोजित किया गया। कार्यक्रम के कोर्स डायरेक्टर डॉ. तरूण कान्त ने बताया कि 5 दिवसीय कार्यक्रम के शुभारंभ के मुख्य अतिथि राजस्थान के सेवानिवृत प्रधान मुख्य वन संरक्षक (होफ) डॉ. जीवी रेड्डी थे जबकि समापन समारोह में गुजरात के सेवानिवृत्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक आरएल मीणा थे। प्रशिक्षण के दौरान 14 विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान के साथ मरू क्षेत्र पारिस्थितिकी पर आधारित वृत्त चित्र दिखाए गए। इस प्रकार वर्चुअल मोड में मरू क्षेत्र की पारिस्थितिकी के बारे में देश के विभिन्न राज्यों के वन अधिकारियों को पुनश्चर्या प्रशिक्षण दिया गया। वन अधिकारियों ने विषय विशेषज्ञों से अनेक विषयों पर चर्चा कर जानकारी को अपने-अपने क्षेत्र में लागू करने पर विचार विमर्श किया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट दिए गए।