Doordrishti News Logo

जोधपुर में रीट परीक्षा शान्तिपूर्वक सम्पन्न

  • रविवार को दूसरे दिन भी दो सत्रों में हुई परीक्षा
  • प्रथम सत्र में 93.17 प्रतिशत तथा द्वितीय सत्र में 88.24 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए शामिल

जोधपुर,राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2022) जोधपुर में शांतिपूर्ण ढंग से सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गई। परीक्षा के दूसरे दिन भी रविवार को रीट परीक्षा केन्द्रों पर दो सत्रों में परीक्षा हुई।

जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि रीट परीक्षा-2022 के अन्तर्गत दूसरे दिन रविवार को प्रथम सत्र में 93.17 प्रतिशत परीक्षार्थियों तथा द्वितीय सत्र में 88.24 परीक्षार्थियों ने परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित होकर परीक्षा दी। प्रथम सत्र (प्रातः10 से दोपहर 12.30 तक) में 56 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 18 हजार 850 में से 17 हजार 562 (93.17 प्रतिशत) परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। जबकि 1 हजार 288 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

इसी प्रकार द्वितीय सत्र(दोपहर 3 से शाम 5.30 बजे तक) में 62 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 21 हजार 352 में से 18 हजार 840(88.24 प्रतिशत) परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी,जबकि 2 हजार 512 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

शनिवार को क्रमशः 84.29 तथा 89.95 प्रतिशत ने दी थी परीक्षा

रीट परीक्षा-2022 में शनिवार को दो सत्रों में परीक्षा हुई थी। इसमें प्रथम सत्र में 84.29 प्रतिशत परीक्षार्थियों तथा द्वितीय सत्र में 89.95 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। प्रथम सत्र में कुल 20 हजार 759 में से 17 हजार 497 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। जबकि द्वितीय सत्र में कुल 18 हजार 388 में से 16 हजार 540 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।

कड़ी सुरक्षा व मोनिटरिंग

व्यापक स्तर पर कड़ी सुरक्षा के बीच हुई रीट परीक्षा के सभी चारों सत्रों में प्रशासन एवं पुलिस की पैनी निगाह के साथ ही सख्त मोनिटरिंग रही। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं परीक्षा व्यवस्था से जुड़े प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों, एरिया एवं जोनल अधिकारियों आदि ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं के निरीक्षण का दौर बनाए रखा।

जिला कलक्टर ने जताया आभार

जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने रीट परीक्षा के सफल आयोजन के लिए परीक्षा प्रबन्धन से जुड़े हुए सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों तथा इससे जुड़े हुए सहयोगियों के प्रति आभार जताया है।

परीक्षार्थियों ने की सराहना

परीक्षार्थियों ने आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता के लिए सरकार और जिला प्रशासन के प्रबन्धों की सराहना करते हुए आभार जताया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

तीर्थयात्रा ट्रेन भगत की कोठी से रामेश्वरम के लिए रवाना

November 15, 2025

निदेशक जनगणना कार्य बिष्णु चरण मल्लिक 18 नवंबर को जोधपुर आएंगे

November 15, 2025

दिनेश भंबानी ने लगाया ब्लैकमेल और मानहानि का आरोप,केस दर्ज

November 15, 2025

वृद्धा रात को सोती रही चोर बक्सा उठाकर ले गए,एक लाख नगद और आभूषण चोरी

November 15, 2025

ट्रोमा सेंटर के चिकित्साधिकारी 3.70 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

November 15, 2025

होलसेलर-रिटेलर को 20 लाख के चोरी के मोबाइल बेचे,हरियाणा पुलिस आई तब खुली पोल

November 15, 2025

एफसीआई गोदाम से 6166.26 क्विटंल गेंहू का गबन

November 15, 2025

भाजपा एसआईआर संभाग सहप्रभारी जगदीश धाणदिया का किया स्वागत

November 15, 2025

गर्भसंस्कार विषय पर सेमी ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स के ब्रोशर का विमोचन

November 15, 2025