recruitment-of-six-thousand-clerks-for-bank-jobs-examination-from-august-28

बैंक नौकरी के लिए निकाली छह हजार क्लर्क की भर्ती,परीक्षा 28 अगस्त से

जोधपुर, बैंकों में सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए क्लर्क पद के लिए परीक्षा अगस्त माह से सितंबर के बीच होगी। इसके लिए 6035 पद निकाले गए हैं।

बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन ने सरकारी बैंकों में क्लर्क के 6035 पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसके लिए 20 साल से 28 साल तक के कैंडिडेट्स बैंकों की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

देशभर के सरकारी बैंको में 6035 पदों पर होने वाली भर्ती के तहत प्री परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त, 3 और 4 सितंबर को किया जाएगा। मुख्य परीक्षा इसी साल 8 अक्टूबर 2022 को आयोजित की जाएगी। कैंडिडेट का सलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

भर्ती प्रक्रिया में सलेक्शन के बाद कैंडिडेट्स को बैंक ऑफ बड़ौदा,बैंक ऑफ इंडिया,बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक,सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक,यूको बैंक,यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक में क्लर्क के 6035 पदों पर राजस्थान समेत देशभर में पोस्टिंग दी जाएगी।

स्नातक होना जरूरी

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही कंप्यूटर सिस्टम ऑपरेशन की बेसिक जानकारी भी होनी चाहिए। आवेदन करने की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 28 साल है।

इस प्रकार रहेगी फीस प्रक्रिया

क्लर्क पदों पर भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 850 रुपए फीस जमा करनी पड़ेगी। जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 175 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews