जेडीए की विवेक विहार ई-नीलामी में रिकॉर्ड बोली लगी

ई-नीलामी में आवासीय भूखण्ड हेतु 1,00,100 रूपए प्रति वर्गमीटर की उच्चतम बोली

जोधपुर,जेडीए आयुक्त अवधेश मीणा के निर्देशानुसार आयोजित माह अगस्त-सितम्बर 2022 ई-नीलामी कार्यक्रम के अन्तर्गत जेडीए द्वारा विवेक विहार आवासीय योजना के विभिन्न सेक्टरों में भूखण्डों की नीलामी की जा रही है। जेडीए द्वारा आयोजित योजनाओं की ई-नीलामी कार्यक्रम में आवासीय व व्यवसायिक भूखण्डों हेतु जनसाधारण में अद्भूत आकर्षण दिख रहा है। गुरूवार को जेडीए ने विवेक विहार आवासीय योजना सेक्टर सी व डी के कुल पांच आवासीय भूखण्डों को नीलामी में रिकॉर्ड तोड़ उच्चतम बोलियाँ प्राप्त हुई, जिन पर भूखण्डों का विक्रय किया गया।

ई-नीलामी के अन्तर्गत जेडीए को प्राधिकरण की महत्वकांक्षी विवेक विहार आवासीय योजना के आवासीय भूखण्डों में आमजन के भारी रूझान से गुरुवार को सेक्टर सी में आवासीय भूखण्ड हेतु 1,00,100 /- रूपए प्रति वर्गमीटर की उच्चतम बोली प्राप्त हुई। नीलामी कमेटी द्वारा उच्चतम बोली दरों को स्वीकार कर ई-नीलामी कार्यक्रम के अन्तर्गत भूखण्डों की नीलामी की गई। माह अगस्त-सितम्बर 2022 ई-नीलामी कार्यक्रम के अन्तर्गत जेडीए द्वारा विवेक विहार आवासीय योजना के विभिन्न सेक्टर, अरणा विहार योजना,झरणा विहार योजना, आनन्द विहार आवासीय योजना, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय विहार आवासीय योजना, अपनाघर राधाकृष्णपुरम योजना ग्राम चौखा एवं सुन्दरसिंह भण्डारी नगर आवासीय योजना के भूखण्डों की ई-नीलामी की जा रही है। आवेदकों द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत नियमानुसार भूखण्डों की धरोहर राशि जमा करावाने के साथ ऑनलाईन बिड लगायी जा सकती है। ई-नीलामी से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं शर्तें प्राधिकरण की वेबसाईट urban.rajasthan.gov.in/joda पर देखी जा सकती हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews