जोधपुर, आरसीए अध्यक्ष वैभव सुबह जोधपुर से रवाना होकर शेरगढ़ पहुंचे। वे बंबोर, तालेसर, आगोलाई डांडणिया गांव होते हुए गए। वैभव गहलोत का रास्ते में कई स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया। केरू और आगोलाई में भी क्षेत्रीय जनता ने वैभव गहलोत का भावभीना स्वागत किया।
इस दौरान शहीद गंगाराम चौधरी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। ग्राम पंचायत डांडणिया भायला में पीएचसी के भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने यहां भूमि पूजन के साथ ही पीएचसी का शिलान्यास किया। इस दौरान कार्यक्रम में राजस्थान राज्य बाल सरंक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, शेरगढ़ विधायक मीना कंवर, कांग्रेस नेता उम्मेदसिंह राठौड़ आदि उपस्थित थे।

वहीं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य और आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत को जोधपुर दौरे के दौरान विभिन्न संस्थाओं व संगठनों ने अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपे। होम्योपैथिक चिकित्सा विकास महासंघ की ओर से होम्योपैथी विभाग में 2832 नवीन पदों के सर्जन हेतु मुख्यमंत्री के नाम आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत को ज्ञापन सौंपा गया।
महासंघ की जोधपुर जिला सचिव डॉ प्रियंका नारुका ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल ने सर्किट हाउस में आरसीए चेयरमैन वैभव गहलोत, शेरगढ़ विधायक मीना कंवर से मुलाकात कर बताया कि राज्य में 600 के करीब संविदा होम्योपैथिक चिकित्सक कार्यरत हैं लेकिन पिछले आठ साल से होम्योपैथी के पदों पर भर्ती नही निकली हैं।
हालांकि होम्योपैथिक विभाग द्वारा 2832 नवीन पदों के सर्जन हेतु पत्र भी लिखा गया था लेकिन उसको भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया जिसका नुकसान होम्योपैथिक चिकित्सकों के साथ आमजन को भी हो रहा हैं। इससे मुख्यमंत्री के निरोगी राजस्थान के सपने में भी रूकावट पैदा हो रही हैं।
प्रतिनिधि मंडल ने आगे अवगत करवाया कि सरकार को किसी भी अतिरिक्त ढांचे की जरूरत नही हैं जहां भी पीएचसी, सीएचसी, आयुर्वेदिक औषधालय हैं वहां होम्योपैथी के पद सृर्जित किऐ जाए। इस मौके पर डॉ धीरज गोयल, डॉ अंजली, डॉ गरिमा, डॉ राकेश कंसोटिया उपस्थित थे।
>>> मकान की बालकनी गिरी, महिला चोटिल