Ranikhet Express will operate via Merta Road today

रानीखेत एक्सप्रेस आज वाया मेड़ता रोड संचालित होगी

– अजमेर मंडल पर तकनीकी कार्य के कारण ट्रेन 15013 चलेगी बदले मार्ग से

जोधपुर(डीडीन्यूज),रानीखेत एक्सप्रेस आज वाया मेड़ता रोड संचालित होगी।जैसलमेर से चलकर काठगोदाम जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस 5 मई को मारवाड़ जंक्शन की जगह मेड़ता रोड के रास्ते संचालित की जाएगी।

जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल के मदार-मारवाड़ जंक्शन यार्ड में तकनीकी कार्य कराए जाने के कारण ट्रैफिक ब्लॉक किया जाएगा जिससे रेल संचालन प्रभावित होगा।

जोधपुर-पुणे(हडपसर) सुपरफास्ट ट्रेन सोमवार से प्रतिदिन चलेगी

उन्होंने बताया कि उपरोक्त ब्लॉक के चलते ट्रेन 15013,जैसलमेर- काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस जो सोमवार 5 मई को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा होकर संचालित की जाएगी व मार्ग के मेड़ता रोड और डेगाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इसी प्रकार ट्रेन,15014, काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस जो 4 मई को काठगोदाम से रवाना हुई है वह 5 मई को अजमेर-धारेश्वर रेलवे स्टेशनों के बीच एक घंटा रेगुलेट रहेगी।

चैन्नई सेंट्रल से आज और भगत की कोठी से बुधवार से चलेगी नई सुपरफास्ट ट्रेन

बधाई संदेश या अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देने के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।