Mandor Superfast train will run on a changed route for one and a half months from Friday

रानीखेत और गुवाहाटी एक्सप्रेस आज बदले मार्ग से चलेगी

जोधपुर,(डीडीन्यूज)। रानीखेत और गुवाहाटी एक्सप्रेस आज बदले मार्ग से चलेगी। विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर तकनीकी व परिचालनिक कार्यों के कारण जोधपुर से होकर गुजरने वाली दो प्रमुख ट्रेनों का संचालन सोमवार को परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए – पीडब्ल्यूडी एक्सईएन दीपक मित्तल के ठिकानों पर एसीबी की कार्रवाई

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार मदार-पालनपुर रेल खंड पर ब्यावर-अमरपुरा स्टेशनों के बीच आरसीसी बॉक्स डालने हेतु ब्लॉक लिए जाने के कारण ट्रेन 15013,जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस जो 17 फरवरी को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा के परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी तथा मेड़ता रोड व डेगाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इसी तरह प्रयागराज महाकुंभ-2025 मेले के कारण ट्रेन 15631, बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस जो 17 फरवरी को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी वह न केवल चार घंटे रीशेड्यूल रहेगी बल्कि वाया कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर के परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी।