होली के उपलक्ष में “रंग प्रवाह” चित्रकला शिविर आयोजित

जोधपुर,आरकेकेजीपीएस ग्राफ़िक्स डिपार्टमेंट,ईस्टर्न फाउंडेशन ऑफ़ आर्ट एंड कल्चर व 27 आर्ट पॉइंट के मिलित सहयोग से 5 मार्च को “रंग प्रवाह” कला शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ग्राफ़िक्स डिपार्टमेंट के मुख्य यतीश कसारगढ़ ने किया था।

"Rang Pravah" painting camp organized on the occasion of Holi

ये भी पढ़ें- कृष्ण और महादेव मंदिरों मेें फाग उत्सव की धूम,स्कूलों में बच्चों ने खेली होली

जोधपुर के नौ कलाकारों ने इस कला शिविर में भाग लिया। यह शिविर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक चला।
यह कला शिविर रंगों के त्यौहार होली के उपलक्ष में आयोजित किया गया। कैनवास व कागज की प्लाटों पर शिल्पियों ने ऐक्रेलिक कलर द्वारा विभिन्न विषय वस्तुओं पर आधारित चित्र बनाया। कैंप में अजय सिंह राजपुरोहित,लक्षित सोनी,मनोज कुमार संधा,पाणिनि,पवित्र कुमार दत्त, प्रदीप्त किशोर दास,रंजना जांगिड़, टीकम खंडप्पा और यतीश कासरगोड ने भाग लिया था।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews