ranakpur-will-leave-bikaner-two-hours-late-today

रणकपुर आज बीकानेर से दो घंटे देरी से रवाना होगी

  • लीलण एक्सप्रेस वाया जोधपुर जाएगी
  • रानी बाजार आरयूबी निर्माण कार्य

जोधपुर,बीकानेर से चलकर दादर जाने वाली रणकपुर एक्सप्रेस शुक्रवार को बीकानेर से अपने निर्धारित समय से दो घंटे देरी से रवाना होगी। इसके साथ ही जैसलमेर-जयपुर लीलण एक्सप्रेस शुक्रवार को वाया जोधपुर संचालित की जाएगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल में रानी बाजार समपार फाटक पर आरयूबी के निर्माण के कारण लिया गया ट्रैफिक ब्लॉक शुक्रवार सुबह 10 बजे तक लागू रहेगा इस वजह से ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।

ये भी पढ़ें- महिला की न्यूड फोटो को वायरल कर दी धमकी

जानकारी के अनुसार ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रेल सेवा 14707,बीकानेर- दादर रणकपुर एक्सप्रेस शुक्रवार को बीकानेर से अपने निर्धारित समय सुबह 7.50 की जगह 2 घंटा 10 मिनट विलंब से 10 बजे मेड़ता रोड व जोधपुर के रास्ते दादर के लिए रवाना होगी। इसी प्रकार रेल सेवा 12467, जैसलमेर-जयपुर लीलण एक्सप्रेस शुक्रवार को जैसलमेर से चलकर परिवर्तित मार्ग वाया फलौदी-जोधपुर- मेड़ता रोड होकर जयपुर के लिए संचालित होगी। इस वजह से यह ट्रेन शुक्रवार को कोलायत,बीकानेर, देश नोक,नोखा,नागौर और मारवाड़ मूंडवा नहीं जाएगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews