रामदेवरा जातरू की बिगड़ी तबीयत,मौत
जोधपुर(डीडीन्यूज),रामदेवरा जातरू की बिगड़ी तबीयत,मौत।तिंवरी कस्बे में रामदेवरा जातरू की अचानक से तबीयत बिगड़ गई। उसे अस्पताल ले जाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। रिश्तेदार की तरफ से मथानिया थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई।
रेल लाइन पार करते ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत
मथानिया पुलिस ने बताया कि ब्यावर जिले के जैतारण स्थित बागियाडा का रहने वाला 50 साल का पुखराज पुत्र हापूराम जाट रामदेवरा दर्शनार्थ बाबा के लिए जा रहा था। तिंवरी के पास में उसकी अचानक से तबीयत बिगड़ गई। इस पर उसे तत्काल सीएचसी ले जाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। इस बारे में उसके रिश्तेदार सरदारराम जाट ने मर्ग में रिपोर्ट दी।
