जातरू की आड़ में दिन में रैकी, रात को लगाते रहे सेंध
- आधा दर्जन वारदातों का खुलासा -करवड़, कुड़ी और मंडोर की चोरियां खुली
- मोबाइल लोकेशन से आए पकड़ में -दो गिरफ्तार
जोधपुर,शहर में बाबा रामदेव मेले में आ रहे जातरूओं की आड़ में नकबजन घुस गए। यह लोग दिन में रैकी करते और रात में टोह पाकर सेंध लगाते। पुलिस ने संदिग्ध पकड़े युवकों से चोरियों का खुलासा करते हुए दो को अब गिरफ्तार किया है। इनकी मोबाइल लोकेशन से यह पकड़ मेें आ गए।
पुलिस उपायुक्त डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि जातरूओं की आड़ में नकबजन भी आ रहे हैं। इसके लिए पुलिस को दिशा निर्देश जारी कर रखे हैं। एसीपी मंडोर राजेंद्र प्रसाद दिवाकर के सुपरविजन में सायंकालीन गश्त की जा रही है। डांगियावास थाना पुलिस ने एक बिना नंबरी पल्सर को रूकवाया और दो शातिर नकबजनों को पकड़ा है। थानाधिकारी कन्हैया लाल ने बताया कि जातरूओं की आड़ में दिन में रैकी करने वाले दो शातिर नकबजन अजमेर के गुहाना जवाजा निवासी प्रताप सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह एवं ब्यावर के लछाणी निवासी हुसैन पुत्र शमशेर अलियास को हैडकांस्टेबल नैनाराम ने सायं कालीन गश्त पर पकड़ा। इनके पास मेें बिना नंबरी पल्सर बाइक थी। इनकी मोबाइल लोकेशन जांचने पर पता लगा कि यह लोग पिछले 10-15 दिनों से जोधपुर एरिया में घूम रहे हैं।
बाइक पर लगा रखी बाबा की झंडी
दोनों नकबजन अपनी बाइक पर बाबा की झंडी लगाकर घूम रहे थे। संदिग्ध लगने पर रोकने का इशारा किया मगर वे भागने लगे तब पुलिस की टीम ने पीछा किया और पकड़ा। पूछताछ में सामने आया कि दोनों दिन में रैकी करते और रात को मौका लगने पर सेंधमारी करते।
आधा दर्जन चोरियां खुलीP
अब तक की पूछताछ में इन लोगों से मंडोर, करवड़ एवं कुड़ी थाना क्षेत्र की चोरियों का खुलासा हुआ है। दोनों को पूछताछ के लिए करवड़ पुलिस को सुपुर्द किया गया है। कई अन्य चोरियां भी खुल सकती है।
पुलिस की टीम इस प्रकार रही
पुलिस की टीम में थानाधिकारी के साथ एएसआइ परमेश्वरलाल, हैड कांस्टेबल नैनाराम,कांस्टेबल रमेश कुमार, दयाचंद आदि शामिल थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews