राजपूत विकास समिति ने किया 42 प्रतिभाओं सम्मान

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),राजपूत विकास समिति ने किया 42 प्रतिभाओं सम्मान। राजपुत विकास समिति का वार्षिक समाज सुधार सम्मेलन और प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को पाबूजी धाम सुरेलाव तालाब पीसावास में संसदीय कार्य,विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल के मुख्य आतिथ्य और पूर्व राज्यसभा सांसद एवं पद्मभूषण डॉ नारायण सिंह माणकलाव के सानिध्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में 42 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

आरटीई के तहत 2130.94 करोड़ रुपए की फीस किया पुनर्भरण:-
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा हमारे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने 2 वर्ष के कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किया है।दो वर्ष में 10 लाख 51 हजार साइ‌किलें और मेधावी विद्यार्थियों को 88 हजार 724 टैबलेट वितरित किए गए। उन्होंने कहा आरटीई के अन्तर्गत निजी विद्यालयों को 2130.94 करोड़ रुपये की फीस का पुनर्भरण किया गया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को किया सम्बोधित

दो वर्ष में 39 हजार 586 स्कूटियों का किया वितरण
विधि मंत्री ने कहा दो वर्ष में 71 नवीन राजकीय महाविद्यालयों की स्थापना की गई। 7 नए मेडिकल कॉलेज प्रारंभ किए गए। काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी एवं देव नारायण स्कूटी योजना के अन्तर्गत 39 हजार 586 स्कूटियों का वितरण किया गया।

उन्होंने कहा शिक्षा ही समाज और राष्ट्र के विकास की मजबूत नींव है। शिक्षा के माध्यम से ही व्यक्ति में संस्कार,आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। उन्होंने कहा आज के समय में युवाओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को भी अपनाना चाहिए,ताकि वे समाज को सही दिशा दे सकें।

ये थे उपस्थित:-
कार्यक्रम में मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा, गणपत सिंह सजाड़ा,भवानी सिंह खाराबेरा,कालू सिंह बाला,छोटू सिंह राठौड़,रूप सिंह खेजड़ली,सज्जन सिंह,छैलसिंह सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।