राजपल्मोकॉन का समापन,देशभर से जुटे चेस्ट फिजिशियन

जोधपुर,राजपल्मोकॉन का समापन,देशभर से जुटे चेस्ट फिजिशियन। दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस राजपल्मोकॉन 2024 का रविवार को समापन हो गया। श्चास रोग विशेषज्ञों के इस सम्मेलन के द्वितीय दिन श्वास रोग सम्बन्धित बीमारियों सीओपीडी,सिलिकोसिस,एलर्जी हाइ डिजिज में विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें – होटल से बाल श्रमिक मुक्त कराया

आयोजन समिति के चेयरमैन डाॅ. केसी.अग्रवाल ने बताया कि आज एनके जैन बेस्ट रिसर्च पेपर का आयोजन किया गया,जिसमें अजमेर के श्वास रोग विशेषज्ञ डाॅ.मुकेश गोयल ने गोल्ड मेडल जीता। आयोजन समिति के सचिव डाॅ. सीआर चौधरी ने बताया कि इसी दिन डाॅ.केसी अग्रवाल पीजी क्विज प्रतियोगिता का फाइनल राउंड हुआ जिसमे प्रथम,द्वितीय व तृतीय विजेता को चेक व सर्टिफिकेट द्वारा सम्मानित किया गया।

इसी कड़ी में सीओपीडी में आधुनिक इलाज पर पैनल डिस्कशन में हुआ जिसको डाॅ.केसी अग्रवाल ने मोडरेट किया। सम्मेलन का समापन दोपहर बाद किया गया।जिसमे मुख्यअतिथि डाॅ.एसके लुहाडिया गीतांजलि मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर द्वारा टीम को सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए बधाई दी गई।

दो दिन के इस सम्मेलन में तीन ओरेशन अवार्ड रखे गये तथा टीबी, अस्थमा,सीओपीडी एव ए टीपिकल माइक्रो बैक्टीरियां डिजिज पर पैनल डिस्कशन किया गया। पीजी छात्रों के लिए डाॅ.हंस कुमार मेमोरियल गोल्ड मेडल अवार्ड पोस्टर प्रतियोगिता,राजपल्मोकॉन बेस्ट पेपर अवार्ड रखा गया।