राजकियावास-बोमादड़ा रेल मार्ग दुरुस्त,ट्रेनों का संचालन बहाल
- द्रुत गति से चला ट्रैक मरम्मत का कार्य
- रेलमंत्री वैष्णव ने की प्रशंसा
- मरम्मत के बाद पहली यात्री गाड़ी विवेक एक्सप्रेस रात दो बजे निकली
- पहले इंजन फिर चलाई खाली मालगाड़ी
जोधपुर,रेल अवपथन के बाद सोमवार अलसुबह अवरुद्ध हुए पाली-मारवाड़ जंक्शन रेल मार्ग पर रेल यातायात बहाल हो गया है। बीस घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मध्यरात्रि दो बजे पहली यात्री इस मार्ग से सफलता पूर्वक निकाली गई।
डीआरएम गीतिका पांडेय ने बताया कि सोमवार अलसुबह पाली मारवाड़ – मारवाड़ जंक्शन रेल मार्ग सूर्यनगरी एक्सप्रेस के रेल अवपथित हो जाने के कारण अवरुद्ध हो गया था,डिब्बों के पलटने से दुर्घटना स्थल पर डिब्बों के पड़े होने व पटरियों के क्षतिग्रस्त होने के कारण रेल मार्ग ट्रेन संचालन योग्य नहीं था।
ये भी पढ़ें- जी-20 सम्मेलन के लिए विभिन्न 18 प्रकोष्ठ गठित,अधिकारी नियुक्त
उन्होंने बताया कि सूर्यनगरी एक्सप्रेस के यात्रियों के बचाव और राहत कार्य पूरा होने के तुरंत बाद रेल प्रशासन ने अवरुद्ध ट्रेक को दुरुस्त कर ट्रेनों का संचालन बहाल करने के महत्वपूर्ण कार्य को चुनौती से हाथ में लिया तथा जोधपुर और अजमेर मंडल के श्रमिकों ने 20 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन द्वारा पटरी से उतरे डिब्बों को हटाकर क्षतिग्रस्त पटरियों को तेज गति से काम करते हुए दुरुस्त किया। इससे जल्दी ही अवरुद्ध रेल मार्ग को रेल संचालन के योग्य बना दिया गया।
उन्होंने बताया कि खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटनास्थल पर निरीक्षण के दौरान द्रुतगति से चलाए गए बचाव और राहत कार्य के लिए रेलवे अधिकारियों की प्रशंसा की और कहा कि बहुत ही कम समय में रेलवे ने इस मार्ग को ट्रेनों के संचालन के योग्य बना दिया।
डीआरएम ने बताया कि सोमवार रात 10.05 बजे दुरुस्त किए गए रेल मार्ग पर लाइट इंजन नंबर-12839 चलाकर ट्रैक का ट्रायल लिया गया इसके बाद प्रथम माल गाड़ी संख्या IOTS/NELM BTPNE LOCO-12208 को बोमादड़ा से रात 11:15 बजे रवाना किया गया जो घटनास्थल से गुजरते हुए 11:45 बजे राजकियावस पहुंची और इस प्रकार इस रेलखंड को रात 11.49 बजे क्लियर दे दिया गया।
ये भी पढ़ें- प्रमाण पत्रों का वितरण,सर्वोत्तम फायरमैन अवार्ड प्रदान
उल्लेखनीय है कि लाइट इंजन के ट्रायल तक जोन के महाप्रबंधक विजय शर्मा साइट पर डटे रहे।
उन्होंने बताया कि सफलता पूर्वक मालगाड़ी के संचालन के पश्चात देर रात गाड़ी संख्या 19028 जम्मू तवी- बांद्रा टर्मिनस विवेक एक्सप्रेस को सोमवार-मंगलवार मध्य रात्रि दो बजे बोमादड़ा से रवाना किया गया जो 2.25 बजे सफलता पूर्वक राजकियावास होते हुए बांद्रा की तरफ रवाना हो गई,तत्पश्चात इस खंड पर रेल आवागमन पूर्व की भांति बहाल हो गया जिससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिली। बाद में डीआरएम सहित अनेक अधिकारी जोधपुर रवाना हो गए।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews