rajasthans-crossbow-shooters-aim-for-seven-medals-while-shooting-brilliantly

राजस्थान के क्रॉसबॉ शूटर्स ने शानदार निशानेबाजी करते हुए सात पदकों पर निशाना साधा

  • अंतरराष्ट्रीय शूटर साईमा सैयद,ईशल तौसीफ असद खिलजी ने जीते गोल्ड मैडल
  • मुशब को मिले सिल्वर मेडल

जोधपुर,आईजीएफ नेशनल गेम्स के तहत गाजियाबाद में चल रही नेशनल क्रॉस बॉ शूटिंग और डॉर्ट प्रतियोगिता में राजस्थान के शूटर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में राजस्थान के क्रॉस बॉ और डार्ट शूटर्स ने चार स्वर्ण पदक सहित कुल 7 पदकों पर निशाने लगाए। इस प्रतियोगिता में राजस्थान की अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज साईमा सैयद ने सीनियर वुमेन वर्ग की 18 मीटर क्रॉस बॉ शूटिंग स्पर्धा में गोल्ड मेडल पर निशाना साधा। प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग की क्रॉस बॉ शूटिंग और डार्ट प्रतियोगिता में राजस्थान की ईशल‌ तौसीफ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों ही स्पर्धाओं में गोल्ड मेडल जीते।

ये भी पढ़ें- लवकुश बाल विकास केन्द्र व गायत्री बालिका गृह का किया औचक निरीक्षण

इसी तरह नवोदित निशानेबाज असद खिलजी ने अपने वर्ग की क्रॉस बॉ शूटिंग में गोल्ड मेडल और डार्ट शूटिंग में सिल्वर मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की। कैडेट वर्ग के राजस्थान के वंडर ब्वॉय के नाम से मशहूर मोहम्मद मुशब को इस बार क्रॉस बॉ और डार्ट स्पर्धाओं में रजत पदक पर संतोष करना पड़ा। इस बार फाइनल में एक निशाना चूक जाने से वह गोल्ड मेडल से चूक गए। इस तरह इस प्रतियोगिता में साईमा सैयद ने एक गोल्ड मेडल,ईशल तौसीफ ने दो गोल्ड मेडल,असद खिलजी ने एक गोल्ड और‌ एक सिल्वर मेडल‌ और मोहम्मद मूसा अपने दो सिल्वर मेडल जीत कर राजस्थान का मान बढ़ाया।

यह आयोजन इंटरनेशनल गेम्स फेडरेशन ऑफ यूनाइटेड वर्ल्ड सदस्य (आईसीएसएसपीई मान्यता प्राप्त) अंतराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति द्वारा किया जा रहा है। प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन समाजसेवी प्यारे लाल जाटव ने किया। इस अवसर पर कर्नल संदीप मित्तल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष अनिल कौशिक ने खिलाड़ियों व अतिथियों का स्वागत किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews