जोधपुर,कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता के हर स्तर पर प्रयास जारी है उसी के तहत जोधपुर की समाज सेविका यशोदा माहेश्वरी ने राजस्थान के जाने माने राजस्थानी लोक गायक कालूराम प्रजापति द्वारा लिखे गए गीत को जिस तरह बिना किसी म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट के स्वरबद्ध किया है,वह हर किसी के मन को भा रहा है। इस गीत में कोरोना वायरस से बचाने के लिए मास्क लगाने,सोशल डिस्टेंस व सरकार की गाइड लाइन की पालना करने का संदेश दिया गया है।

राजस्थानी भाषा में गीत को गाए जाने के कारण ज्यादा प्रभावी बन पड़ा है। इस गीत में हारमोनियम, ढोलक, मंजीरा,ऑर्गन,घुंघरू, तबला या गिटार किसी का भी प्रयोग नही किया गया। इस राजस्थानी संदेश के गीत को सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद किया जा रहा है।

ये भी पढ़े :- शिविर में 200 लोगों के लगाई वैक्सीन

समाजसेवी यशोदा माहेश्वरी का कहना है कि कोरोना काल में आधे से अधिक लोग तो भय के कारण परेशान हैं, उन लोगों में सकारात्मक ऊर्जा भरने के उद्देश्य से इस गीत को तैयार किया गया है।राजस्थानी लोक गायक कालूराम प्रजापति द्वारा लिखे गए इस गीत को पेश करते वक्त यही उद्देश्य रहा कि,कोरोना को देखते हुए आमजन मास्क लगाएं,सोशल डिस्टेंस की पालना करें और इसे हल्के में नहीं लें।