नेशनल स्केटिंग में राजस्थान रोलर डर्बी टीम ने जीता रजत पदक

जोधपुर,नेशनल स्केटिंग में राजस्थान रोलर डर्बी टीम ने जीता रजत पदक।भारतीय रोलर स्केटिंग महासंध की ओर से नोएडा,यूपी में आयोजित ओपन नेशनल रैंकिंग चैंपियनशिप (रोलर डर्बी एवं ऑनलाईन फ्रीस्टाईल) में राजस्थान की गर्ल्स रोलर डर्बी टीम ने एक मैच हारने के पश्चात् अगले तीन मैच अपने नाम किये और रजत पदक जीता।

यह भी पढ़ें – डॉ पीसी व्यास राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विवि जयपुर की विद्या परिषद के सदस्य मनोनित

सचिव अजीत सिंह राठौड़ ने बताया की टीम में तीन खिलाड़ी जोधपुर की जयनंदिनी राठौड़,कनक राठौड, केनिशा नाहर शामिल थी। तीनों छात्राओं ने खेल का बहतरीन प्रदर्शन किया,पिछले वर्ष भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी तीनों खिलाडियों ने बहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए राजस्थान को रजक पदक दिलाया था।

यह भी पढ़ें – निःशुल्क बोन मिनरल डैन्सिटी कैंप का आयोजन

सोमवार को जोधपुर पहुँचने पर तीनों का रेल्वे स्टेशन पर स्वागत किया गया था। शाम को गौशाला कीडा संगम स्केटिंग खेल मैदान में भी उनका स्वागत किया गया। स्वागत में सचिव अजीत सिंह,अन्तराष्ट्रीय खिलाडी एवं कोच कपिल गहलोत, ऐशवर्य नाहर,प्रेम जोशी,मानवेन्द्र सिंह,नेहा,मनिषा,अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी कपिल पॅवार,विकास,सुमन, मोना व खेल प्रेमी व वरिष्ठ अन्तराष्ट्रीय खिलाडियों द्वारा माला पहना कर स्वागत किया गया।