जयपुर, राजस्थान पैराटीचर शिक्षाकर्मी का आज जयपुर में विशाल धरना शुरू हुआ इसमें मुख्य सचिव निरंजन आर्य से वार्ता हुई। प्रदेश संरक्षक राजस्थान पैराटीचर शिक्षाकर्मी संघ शंभू सिंह मेड़तिया ने बताया कि वार्ता सोहादपूर्ण हुई लेकिन संघ के प्रतिनिधि मंडल ने तय किया जब तक शिक्षा मंत्री या बीडी कल्ला जो संविदा कर्मियों की कमेटी में हैं, उस स्तर पर वार्ता नहीं होती है तब तक से संघ ने महापड़ाव की घोषणा की है।
धरने पर सभी बैठे पैराटीचर शिक्षाकर्मी आमरण अनशन पर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि मांगें माने जाने तक महापड़ाव का आंदोलन जारी रहेगा। प्रतिनिधिमंडल में संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद सिंह नरूका, हनुमान सिंह राजपुरोहित सहित 5 सदस्य शामिल थे।